
दुनिया भर में एशेज सीरीज का एक अपना ही मुकाम है. और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक सीरीज माना जाता है. कई ऐसे ऐतिहासिक कारनामे एशेज में हुए हैं, जिसे देखकर क्रिकेटप्रेमियों ने दांत तले उंगली दबा ली. फिर चाहे यह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग हो. सभी डिपार्टमेंटों में दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखरते हुए इस सीरीज को एक अलग ही मुकाम दिला दिया.
Ashes cricket insane catches
— England Cricket (@englandcricket) April 6, 2020
What's your favourite Ashes catch? pic.twitter.com/kyUHa23ZCw
साल 1882-83 में शुरू हुई इस एशेज सीरीज के वृहद्ध और करीब 137 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक कारनामे दोनों देशों के खिलाड़ियों ने किए हैं. और पिछले करी पंद्रल साल के भीतर हुई सीरीज में तो ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला, जब सभी को मंत्रमु्ग्ध कर गया. और इसने टेस्ट क्रिकेट को एक नयी ही ऊंचाई प्रदान की.
इसी के तहत हालिया सालों के बेस्ट कैच में आपके लिए लेकर आए हैं. ये ऐसे कैच हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं. और ये आपको रोमांचित करने के साथ-साथ ही विस्मित भी कर देंगे. ऐसे कैच, जिनका जिक्र हमेशा ही क्रिकेट इतिहास में होगा.
VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले ही अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
उम्मीद है कि इन कैचों ने आपके दिल को एकदम बाग-बाग कर दिया होगा. और जब जबकि कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन है, तो हम आपके लिए इसी तरह के रोमांचक कारानामे लेकर आते रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं