
- इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बॉलिंग का जमकर मजाक बनाया
- ओपनर फिलिप सॉल्ट और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए मात्र 7.5 ओवरों में 126 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दी
- इंग्लैंड टी20 में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई, जोस बटलर ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया
यूएई (UAE) में खेले जा रहे एशिया कप (Asia cup 2025) के बीच मेजबान इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की दूसरे मुकाबले में मेहमान बॉलरों का बुरी तरह से बैंड बजा दिया. और इसकी जिम्मेदारी निभाई ओपनर फिलिप सॉल्ट और दूसरे ओपनर जोस बटलर (83 रन, 30 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के). इन ओपनरों का बॉलरों का 'कत्ल-ए-आम' कितना भयावह था, यह आप इससे समझ सकते हैं कि इन दोनों ने 7.5 ओवरो में ही पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़ दिए. और बल्ले से ऐसा तूफान निकला, तो कई रिकॉर्ड भी बन गए. सबसे बड़ा कारनामा यह रहा कि इंग्लैंड टीम टी20 में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शुरुआती 50 रन
जोस बटलर और फिलिप सॉल्ट ने दोनों छोरों पर बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि इन दोनों ने मिलकर सिर्फ 3.2 ओवरों में ही 50 रन बना दिए. और यह इंग्लैंड के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए अभी तक के सबसे तेज 50 रन रहे.

बटलर का सुपर कारनामा
इस आतिशी शुरुआत के साथ ही पूर्व कप्तान जोस बटलर इंग्लैंड के लिए चौथा सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. बटलर ने सिर्फ 18 गेंदों पर यह कारनामा किया. चलिए जानिए बाकी कौन-कौन हैं.
गेंद बल्लेबाज बनाम साल
16 मोईन अली द.अफ्रीका 2022
17 लिविंगस्टोन पाकिस्तान 2021
18 बटलर द. अफ्रीका 2025
19 फिलिप सॉल्ट पाकिस्तान 2022
....और रच दिया यह इतिहास
बटलर और फिलिप की मार का असर यह रहा कि इंग्लैंड की टीम सभी पूर्ण कालिक 12 टेस्ट देशों में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई. इग्लैंड ने बिना नुकसान के ही 5.5 ओवरों में ही शतक जड़ दिया. टॉप पर आने से इंग्लैंड 3 गेंद ही पीछे रह गया. यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के नाम पर है, जिसने साल 2023 में सेंचुरियन में विंडीज के खिलाफ 5.3 ओवरों में ही 100 रन बना दिए थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं