
Dinesh Karthik Took An Amazing Catch: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक जरुर आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर उनका जलवा SA20 2025 में अब भी जारी है. यहां वह पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट का नौवां मुकाबला आज (15 जनवरी 2025) एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है. जहां उन्होंने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई का एक शानदार कैच लपकते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है.
मैच के दौरान यह खूबसूरत पल पार्ल रॉयल्स की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. टीम के लिए पारी का पांचवां ओवर दयान गलीम डाल रहे थे. गलीम ने ओवर की पहली गेंद केपटाउन के सलामी बल्लेबाज उमरजई के पैरों को निशाना बनाकर डाला. यहां उमरजई गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे.
Dinesh Karthik hasn't lost it 💯 #BetwaySA20 #PRvMICT #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/g96odsB4od
— Betway SA20 (@SA20_League) January 15, 2025
नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई. यहां पहले से ही चुस्त दुरस्त तैयार कार्तिक ने कोई गलती नहीं और अपने लेफ्ट साइड में एक लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया. जिसके साथ ही केपटाउन के बल्लेबाज को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
आउट होने से पूर्व अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी टीम के लिए कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच दो चौके की मदद से 13 रन बनाने में कामयाब रहे. बोलैंड पार्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में कामयाब हुई है. विपक्षी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 159 रनों का लक्ष्य मिला है.
यह भी पढ़ें- 156 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से बल्लेबाजों को दहलाने वाला गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं