
Anrich Nortje Ruled Out Of ICC Champions Trophy 2025: 13 जनवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ था. अफ्रीकी टीम के ऐलान को अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं कि स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह चोटिल हैं. इसी वजह से उनका प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पत्ता कटा है. नॉर्खिया की जगह अब अफ्रीकी टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? फिलहाल इस खबर की जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी जगह पर गेराल्ड कोट्जे को टीम में शामिल किया जा सकता है. 24 वर्षीय कोट्जे उम्दा गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं.
आईपीएल 2020 में नॉर्खिया ने 156.22 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से डाली थी गेंद
आपको जानकर हैरानी होगी कि एनरिक नॉर्खिया की पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में एक तेज तर्रार गेंदबाज के रूप में है. उन्होंने आईपीएल 2020 में 156.22 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से एक गेंद डालते हुए सबको हैरान कर दिया था. वह मैदान में करीब 145 से ज्यादा की औसत स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर हैं.
Bad news 😔
— Akshay Tadvi 🇮🇳 (@AkshayTadvi28) January 15, 2025
- Anrich Nortje's back injury has flared up again, ruling him out of the SA20 and Champions Trophy.
All eyes are now on who will replace him. pic.twitter.com/krCWemsVwo
एनरिक नॉर्खिया का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें 31 वर्षीय तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए अबतक कुल 19 टेस्ट, 22 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको टेस्ट की 32 पारियों में 26.71 की औसत से 70, वनडे की 21 पारियों में 27.28 की औसत से 36 और टी20 की 41 पारियों में 19.17 की सफलता से 53 सफलता हाथ लगी है.
नॉर्खिया का आईपीएल करियर
वहीं बात करें नॉर्खिया के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां कई टीमों के लिए शिरकत करते हुए अबतक 46 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 46 पारियों में 26.23 की औसत से 60 सफलता हासिल हुई है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन खर्च कर तीन विकेट है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई अफ्रीकी टीम
टेंबा बावुमा, वियान मूल्डर, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डर दुसां, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रेयान रिकल्टन.
यह भी पढ़ें- VIDEO: RCB ने ऑक्शन में जिसपर बहाया पानी की तरफ पैसा, उसका बोल्ड होने का तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं