विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

दिनेश कार्तिक ने किया टेस्ट मैचों में रोहित की कप्तानी का समर्थन, बोले- "जिस चीज को हाथ लगाते हैं सोना बन जाती है"

उन्होंने कहा, ‘‘सभी तीनों प्रारूप के लिए एक कप्तान के साथ काम करना काफी आसान है. कार्तिक ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि भारत में अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति इतनी अच्छी तरह काम नहीं करेगी.

दिनेश कार्तिक ने किया टेस्ट मैचों में रोहित की कप्तानी का समर्थन, बोले- "जिस चीज को हाथ लगाते हैं सोना बन जाती है"
भारतीय टीम शुक्रवार से रोहित की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलने जा रही है
नई दिल्ली:

भारतीय टीम शुक्रवार से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहला मैच खेलने जा रही है. विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से संन्यास ले चुके हैं. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम के लिए सभी तीन प्रारूप में एक ही कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि अलग प्रारूप में अलग कप्तान की नीति यहां नहीं चलेगी. कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण करने जा रहे रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाए जाने की सराहना की.

यह पढ़ें- क्या अब भी रहाणे और पुजारा टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं ? रोहित ने दिया जवाब

कार्तिक ने  आईसीसी रिव्यू  में कहा भारत जैसे क्रिकेट देश को एक कप्तान की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी तीनों प्रारूप के लिए एक कप्तान के साथ काम करना काफी आसान है. कार्तिक ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि भारत में अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति इतनी अच्छी तरह काम नहीं करेगी. हमारे साथ ऐसा अनुभव नहीं हुआ है इसलिए हमें नहीं पता. लेकिन अगर इस समय मैं देखूं तो मुझे लगता है कि वह (रोहित) सही व्यक्ति है. वह जब भी किसी चीज को छूता है तो वह सोना बन जाती है. वह जिस भी श्रृंखला का हिस्सा रहा उसे आसानी से जीता.''

यह भी पढ़ें- PAK vs AUS: पहले टेस्ट की पिच को 'सड़क' बताकर उड़ाया गया मजाक, लोग बना रहे Memes और ऐसे Jokes

कार्तिक ने भारतीय गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के तरीके और युवा खिलाड़ियों का साथ देने के लिए भी रोहित की सराहना की. भारत ने हाल में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 3-0 के समान अंतर के साथ क्लीनस्वीप किया.

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com