Australia tour of Pakistan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच (PAK vs AUS 1st Test) रावलपिंडी (Rawalpindi) में 4 मार्च से खेला जाएगा, 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम आई है. आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था, अपने आखिरी पाकिस्तान के दौरे पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से सीरीज में पटखनी दी थी. अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को हराने की भरसक कोशिश करेगी. रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच से पहले वहां की पिच की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फॉक्स क्रिकेट ने पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर मीम्स भी शेयर किए हैं जिसे फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. दरअसल पिच को देखकर लोगों ने रिएक्ट किया है और इसे सपाट पिच करार दे दिया है. क्रिकेट फैन्स ने पिच को लेकर सोशल मीडिया पर जोक्स भी शेयर कर रहे हैं. लोगों ने पिच को सड़क तक कहना शुरू कर दिया है. मीम्स ऐसे -ऐसे तैयार किए गए हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी.
Pitch conditions in Pakistan... #PAKvAUS pic.twitter.com/3FqRih7e58
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 2, 2022
बता दें कि टेस्ट मैच के आगाज से पहले प्रेस से बात करते हुए कंगारू स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा कि जो विकेट तैयार किया गया है वह यूएई के जैसे दिखते हैं और उन्हें एक अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक की उम्मीद है.
BAN vs AFG: शाकिब अल हसन का ऐतिहासिक कमाल, T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
May want to play 11 bowlers. https://t.co/C9vlx0FJFw
— Steve Hocking (@skippersteve86) March 2, 2022
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एशेज में 4-0 से जीत हासिल की है. पाकिस्तान के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव भी नहीं है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के दौरे पर 3 स्पिनरों को जग दी है.ऑस्ट्रेलिया की टीम में नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन और एश्टन एगार जैसे स्पिनर हैं जो पाकिस्तान की पिच पर अपनी घूमती हुई गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम रह सकते हैं.
Australia's first tour on the road…literally https://t.co/SCarcen2p6
— The Logical Indian (@AntiStupidity_) March 2, 2022
Pakistan vs Australia 2022 (पूरा शेड्यूल)
4-8 मार्च: पहला टेस्ट, रावलपिंडी
12-16 मार्च: दूसरा टेस्ट, कराची
21-25 मार्च: तीसरा टेस्ट, लाहौर
29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी
31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी
2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी
5 अप्रैल: इकलौत टी20 मैच, रावलपिंडी
White people have pitches like lawns at home and then they travel and want the same? Boss, stay at home only no? https://t.co/j6hUQzcnTe
— Vaishnavi Bhaskaran (@vaishbhaskaran) March 2, 2022
मैच का लाइव टेलीकास्ट
भारत में टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा और साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग सोनी ऐप पर किया जाएगा.
.@babarazam258 and @patcummins30 are super excited for the Rawalpindi Test and have their sights on the Benaud-Qadir Trophy.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 2, 2022
#BoysReadyHain #PAKvAUS pic.twitter.com/zrIA608mWC
ऑस्ट्रेलिया संभावित XI: 1 उस्मान ख्वाजा, 2 डेविड वार्नर, 3 मार्नस लाबुस्चगने, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ट्रैविस हेड, 6 कैमरून ग्रीन, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिशेल स्टार्क, 10 नाथन लियोन, 11 जोश हेज़लवुड
Whole country vs 11 guys Australian version https://t.co/yqLeaNbkIH
— Faheem Niazi (@FaheemKNiazi) March 2, 2022
पाकिस्तान संभावित XI 1 शान मसूद/इमाम-उल-हक, 2 अब्दुल्ला शफीक, 3 अजहर अली, 4 बाबर आजम (कप्तान), 5 फवाद आलम, 6 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 7 मोहम्मद वसीम जूनियर, 8 नौमान अली, 9 साजिद खान, 10 शाहीन शाह अफरीदी, 11 नसीम शाह
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड