विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

धोनी ने बाकी बल्लेबाजों के साथ-साथ खुद को भी नहीं बख्शा, पढ़िए और क्या कहा?

धोनी ने बाकी बल्लेबाजों के साथ-साथ खुद को भी नहीं बख्शा, पढ़िए और क्या कहा?
एमएस धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मंदीप सिंग 31 रन, केदार जाधव 19 रन और मनीष पांडे 48 रन- जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में ये बल्लेबाज तब आउट हुए जब ये पूरी तरह सेट हो चुके थे और इनकी जिम्मेदारी थी कि वो आखिर तक क्रीज पर टिके रहते और टीम की नैया को पार लगाते। लेकिन, ऐन मौके पर इन बल्लेबाजों के विकेट गिरे और टीम 2 रन से पहला टी-20 मुकाबला हार गई।

लक्ष्य काफी मुमकिन लग रहा था...
टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद खुल कर बल्लेबाजों को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया और खुद का नाम भी उनमें शामिल किया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और माही के रहते यह लक्ष्य काफी मुमकिन लग रहा था। लेकिन, माही से हालात को परखने में भूल हुई। हालांकि,माही आखिरी गेंद की तारीफ़ करते हुए अपना पल्ला झाड़ते नज़र आए और हर डिपार्टमेंट में टीम की कमियां गिनाने लगे।

आखिरी गेंद बहुत शानदार थी...
धोनी ने कहा कि मेरा काम मैच को फिनिश करना है, लेकिन वह गेंद बहुत शानदार थी। हम मानते हैं कि जिम्ब्बावे की टीम ने यहां शानदार खेल दिखाया, लेकिन हमें ये मानना होगा कि हम पूरे खेल में लय में नज़र नहीं आए। अभी तक सुस्त और बोरिंग क्रिकेट से परेशान फैंस को पहले मैच के नतीजे ने चौंका दिया है और टूर्नामेंट में दिलचस्पी बढा दी है। अब बचे दोनों टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति है और उम्मीद करनी चाहिए कि पहले झटके से टीम इंडिया अब जाग चुकी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएस धोनी, टीम इंडिया, जिम्बाब्वे, टी-20, MS Dhoni, Team India, Zimbabwe, T20