विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

पिच को लेकर सही रहा डीन जोंस का अनुमान, पूरे समय संघर्ष करते दिखे बल्लेबाज

पिच को लेकर सही रहा डीन जोंस का अनुमान, पूरे समय संघर्ष करते दिखे बल्लेबाज
डीन जोंस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एशिया कप में मीरपुर के विकेट को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस को अनुमान सही निकला। विकेट तेज गेंदबाजों के लिए इस कदर अनुकूल था कि अपवाद के रूप में विराट कोहली को छोड़ दें तो लगभग सभी बल्लेबाज यह संघर्ष करते नजर आए।  इस 'लो स्कोरिंग' मैच में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। टीम इंडिया ने मुश्किल परिस्थितियों को बेहतर तरीके से हैंडल किया और यही कारण रहा कि उसके खाते में जीत आई।

स्पिनर और तेज गेंदबाज, दोनों को मिली भरपूर मदद
मैच रिपोर्ट पेश करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि विकेट पर कुछ दरारों के साथ-साथ ग्रीन स्‍पॉट भी छोड़े गए हैं। स्पिनर हों या तेज गेंदबाज, दोनों को इससे मदद मिलेगी। असमान उछाल के कारण बैट्समैनों की और कठिन परीक्षा होगी। सही लाइन-लेंथ पर गेंद रखने वाले खिलाड़ी को विकेट भरपूर मदद करेगा। जोंस का यह भी अनुमान था कि दोनों पारियों के लिए दौरान विकेट एक जैसा व्‍यवहार करेगा। उनकी राय थी कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए और भारतीय कप्तान धोनी ने ठीक यही किया। अब इसका नतीजा आपके सामने है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप, मीरपुर, डीन जोंस, पिच, टी-20, टीम इंडिया, Asia Cup, Dean Jones, Pitch, Team India, T-20 Match, एशिया कप 2016, Asia Cup 2016, भारत बनाम पाकिस्तान, India Vs Pakistan