विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2024

DC vs SRH, IPL 2024: हैदराबाद ने दिल्ली को घर में दी 67 रनों से मात, लगातार चौथी जीत ने बनाया टेबल में नंबर दो टीम

DC vs SRH, IPL 2024: मैक्गुर्क ने आतिशी अर्द्धशतक बनाकर आउट हुए, तो फिर यहां से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टी. नटराजन ने ओवर में तीन विकेट लेकर दिल्ली की हार को पूरी तरह औपचारिक बना दिया

DC vs SRH, IPL 2024:  हैदराबाद ने दिल्ली को घर में दी 67 रनों से मात, लगातार चौथी जीत ने बनाया टेबल में नंबर दो टीम
Delhi vs Hyderabad: जैक फ्रैजर ने आतिशी अर्द्धशतक बनाया

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, 35th Match: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) अपने हालात सुधार ने जी-जान से जुटी दिल्ली कैपिटल्स घरेलू मैदान पर हैदराबाद न जोर का झटका देते हुए उसे 67 रन से हरा दिया. वास्तव में हैदराबाद के स्कोर 266 रन बनने के साथ ही परिणाम बहुत हद तक तय हो गया था. ऊपर से दिल्ली की शुरुआत खराब रही और दोनों ही ओपनर पृथ्वी शॉ (16) और डेविड वॉर्नर (1) खास नहीं कर सके, लेकिन 22 साल के युवा जैक फ्रैंजस मैक्गुर्क (65 रन, 18 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के) ने हालात पर प्रचंड प्रहार किया, तो दिल्ली के लिए मैच बनता दिखाई पड़ा. अभिषेक पोरेल (42 रन, 22 गेंद, 7 चौके,1 छक्का) ने भी अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन लगातर बढ़ते जरूरी औसत के बीच ऋषभ पंत (44 रन, 25 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) कुंद दिखाई पड़े, तो आखिरी में टी. नटराजन के एक ही ओवर में तीन विकेटों ने दिल्ली की हार रूपी ताबूत पर आखिरी कील ठोकने का काम किया. दिल्ली की टीम 19.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी. और जीत से मीलों दूर रह गई. नटराजन ने चार, मारकंडे और नितीश रेड्डी ने दो-दो, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

पहली पाली में सनराइजर्स हैदराबाद ने आतिशी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए घरेलू टीम के सामने जीते के लिए 267 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद हैदराबाद के ओपनरों ट्रैविस हेड (89 रन, 32 गेंद, 11 चौके, 6 छक्के) और अभिषेक शर्मा (46 रन, 12 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के) ने घरेलू टीम के बॉलरों पर ऐसा हल्ला बोला कि दिल्ली की पूरी टीम और फैंस सभी लोग सिहर हुए. इन दोनों ने धमाकेदार आगाज करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए. वो तो गनीमत रही कि ट्रैविस हेड सहित बाकी दो आतिशी बल्लेबाज मार्करम और क्लासेन सस्ते में आउट हो गए. अगर ये भी धमाल मचाते, तो शनिवार को हैदराबाद का तीन सौ पार जाना एकदम तय था. बाद में भारतीय बल्लेबाज नितीश रेड्डी (37 रन, 27 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) और शहबाज अहमद (नाबाद 59 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने भी आतिशी तेवर दिखाई. नतीजा यह रहा कि कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच हैदराबाद ने कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 266 का स्कोर खड़ा कर लिया. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए, तो मुकेश और अक्षर को एक-एक विकेट मिला.

SCORE BOARD

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार हैं:

दिल्ली: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्तजे, मुकेश कुमार, खलील अहमद

हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, 35th Match Live Cricket Score


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com