विज्ञापन

DC vs MI: 'कोच जयवर्द्धने को इगो को...', भज्जी ने मास्टरस्ट्रोक के लिए रोहित को जमकर सराहा

DC vs MI: रविवार को मुंबई ने दिल्ली से लगभग जीता हुआ मैच छीन लिया. और इसके पीछे वजह बना रोहित का मास्टरस्ट्रोक, जिसकी चर्चा हर मंच पर हो रही है

DC vs MI: 'कोच जयवर्द्धने को इगो को...', भज्जी ने मास्टरस्ट्रोक के लिए रोहित को जमकर सराहा
DC vs MI: दिल्ली के खिलाफ रोहित के मास्टरस्ट्रोक के चर्चे क्रिकेट जगत में हैं
नयी दिल्ली:

रविवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तब दिल्ली कैपिटल्स को (DC vs MI) 12 रन से हराकर सभी को हैरान कर दिया, जब सभी दिल्ली की जीत पक्की मान बैठे थे. एक समय जीत के लिए 206 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 145 रन था और उसे जीत के लिए 7 ओवरों में 61 रन की दरकार थी.  यहां पर मुंबई ने अंपायरों से बॉल बदलने का अनुरोध किया, जिसे अंपायरों ने स्वीकार कर लिया. यहां से रोहित (Rohit Sharma) ने 'मास्टरस्ट्रोक'खेला. रोहित तब डगआउट में थे और उन्होंने यहां से पारी का 14वां ओवर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा से करवाने को कहा. ध्यान दिला दें कि इस बार ओस की काट के लिए 10वें ओवर के बाद फील्डिंग करने वाली टीम गेंद बदलने की अपील कर सकती है. बहरहाल, गेंद बदलने के साथ ही दिल्ली के विकेट गिरने शुरू हो गए गए. रोहित का मास्टरस्ट्रोक काम कर गया.

IPL 2025: टॉप 10 में 3 बार निकोलस पूरन, जानें अभी तक किन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे लंबे छक्के

इसी घटना पर पूर्व स्पिनर हरभजन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि महेला जयवर्द्धने रोहित से समहत नहीं हुए. अगर वे जयवर्द्धने की कही बात मानते, तो मुंबई इंडियंस मैच हार जाता. रोहित मैदान पर थे और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ चाल चली. वह कप्तान हैं और हमेशा ही कप्तान की तरह सोचते हैं. एक कप्तान हमेशा ही कप्तान होता है और उनकी रणनीतिक चतुराई न मुंबई को मैच जिता दिया.'

पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा,'कर्ण शर्मा अटैक पर आए और उन्होंने 3 विकेट लेकर मैच मुंबई के पक्ष में कर दिया.' भज्जी बोले, 'पूर्व के मैच में अगर रोहित डग आउट में होते, तो मुंबई को तब हार का सामना नहीं करना पड़ता, जब तिलक वर्मा को रिटायर्डआउट कर दिया  गया था और उनकी जगह सैंटनर को भेजा था. तब जयवर्द्धने ने बहुत ही गलत निर्णय लिया था. दिल्ली के खिलाफ रोहित असाधारण थे. कभी-कभी कोच को अपनी इगो साइड में रखकर विचार करना चाहिए कि कैसे टीम को फायदा  पहुंचाया जा सकता है. मैं उम्मीद करता हूं कि रोहित डगआउट से सलाह साझा करते रहेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: