विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2015

तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नया कारनामा, दूसरी बार लगातार तीन पारियों में बनाए शतक

तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नया कारनामा, दूसरी बार लगातार तीन पारियों में बनाए शतक
डेविड वॉर्नर (फाइल फोेटो)
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर इन दिनों जोरदार फॉर्म में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट पारी में शानदार शतक ठोक दिया है। उन्होंने यह कारनामा दूसरी बार कर दिखाया है।

वॉर्नर ने शुक्रवार को पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जोरदार शतक बनाया। उन्होंने इससे पहले ब्रिसबेन टेस्ट में 163 और 116 रन की पारी खेली थी।

कम मैचों में 4000 रन के मामले केवल ब्रैडमैन हैं आगे
उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे कर लिए। वॉर्नर ने यह मुकाम 45वें टेस्ट में हासिल किया। वॉर्नर से कम टेस्ट मैचों में 4000 रन का मुकाम केवल डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 31 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

इस दौरान उन्होंने अपनी 84वीं पारी में 15वां शतक बनाया। इस शतकीय पारी की बदौलत डेविड वॉर्नर का टेस्ट औसत भी 50 से ज्यादा का हो जाएगा।

करियर में दूसरी बार
डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर में यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने लगातार तीन पारियों में शतक बनाया है। इससे पहले उन्होंने मार्च, 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 135 और 45 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ अगली पारी में उन्होंने दुबई में 133 रन ठोक दिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, टेस्ट क्रिकेट, David Warner, Australia Vs New Zealand, Test Cricket, Century Record In Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com