David Warner, BBL 2024-25: जारी बिग बैश लीग का आठवां मुकाबला 21 दिसंबर 2024 को सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेला गया. जहां सिडनी सिक्सर्स पांच विकेट से मैदान मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस न चाहते हुए भी सईद अजमल और शोएब मलिक की घटिया फील्डिंग को याद करने पर मजबूर हो गए.
दरअसल, क्षेत्ररक्षण के दौरान सिडनी थंडर की तरफ से विकेटकीपर खिलाड़ी सैम बिलिंग्स और स्पिनर तनवीर संघा ने जिस तरह से एक आसान कैच को टपका दिया. उसे देख कप्तान डेविड वॉर्नर भी काफी हैरान नजर आए.
Nightmare fuel 🫣 #BBL14 pic.twitter.com/mDt9RpSzHp
— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2024
यह मजेदार वाक्या सिडनी थंडर की गेंदबाजी के दौरान 15वें ओवर में देखने को मिला. संघा गेंदबाजी कर रहे थे. विपक्षी टीम की तरफ से मोइजेस हेनरिक्स ने पहली ही गेंद पर जोरदार तरीके से प्रहार किया.
नतीजा ये रहा कि गेंद सीमा रेखा के पार तो नहीं गई, लेकिन हवा में जरुर उछल गई. यहां बिलिंग्स और संघा के पास कैच लपकने की पूरी संभावना थी, लेकिन दोनों खिलाड़ी आपस में ही कंफ्यूज हो गए कि गेंद को कौन पकड़ेगा.
हाल यह रहा कि हेनरिक्स का कैच ना ही बिलिंग्स पकड़ पाए और ना ही संघा. जिसके बाद वहां उपस्थित कप्तान डेविड वॉर्नर भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए. उन्हें बीच मैदान में दोनों खिलाड़ियों के ऊपर अपनी भड़ास निकालते हुए देखा गया.
सईद अजमल और शोएब मलिक के घटिया फील्डिंग की याद हुई ताजा
ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब दो फील्डरों ने इस तरह से आसान कैच टपकाया है. कुछ ऐसा ही वाक्या क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान की तरफ से भी देखने को मिल चुका है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में शोएब मलिक और सईद अजमल एक ही कैच के निचे उपस्थित थे. मलिक को लगा कि अजमल कैच को पकड़ेंगे. वहीं अजमल को लगा मलिक कैच को पकड़ेंगे. नतीजा ये रहा कि दोनों फील्डर इस कैच को नहीं पकड़ पाए और यह आसान सा कैच ड्रॉप हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं