विज्ञापन

'जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं', रविचंद्रन अश्विन के अचानक रिटायरमेंट से पीएम मोदी भी चौंके, पत्र में लिखी दिल की बात

PM Modi Writes Emotional Letter To Ravichandran Ashwinon Surprising Retirement: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पत्र के माध्यम से भारतीय खिलाड़ी को अपनी भावपूर्ण विदाई है.

'जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं', रविचंद्रन अश्विन के अचानक रिटायरमेंट से पीएम मोदी भी चौंके, पत्र में लिखी दिल की बात
पीएम मोदी ने आर अश्विन को रिटायरमेंट पर भावनात्मक पत्र लिखा

PM Modi Writes Emotional Letter To Ravichandran Ashwinon Surprising Retirement: टीम इंडिया के करिश्माई स्पिनर और बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने के फैसले से हर कोई चकित है. वर्ल्ड क्रिकेट के महान स्पिनरों में शुमार भारतीय दिग्गज ने जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मुकाबले के बाद अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. अश्विन के संन्यास लेते ही टीम इंडिया में दुःख की लहर दौड़ पड़ी. फैंस भी मायूस हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पत्र के माध्यम से भारतीय खिलाड़ी को भावपूर्ण विदाई दी है. 

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि अश्विन का संन्यास लेना 'कैरम बॉल' की तरह रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक होने के अलावा उनके व्यक्तिगत बलिदान तक, पीएम मोदी ने तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर को खेल और अपने देश के लिए किए गए हर काम की सराहना की है.

पीएम मोदी का पत्र 

'मुझे उम्मीद है कि यह पत्र आपको अच्छे स्वास्थ्य और असीम उत्साह के साथ प्राप्त होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट से आपकी रिटायरमेंट की घोषणा ने भारत सहित दुनिया भर के प्रशंसकों को अचंभित कर दिया है. जब सभी लोग ऑफ ब्रेक्स का इंतजार कर रहे थे. उस दौरान आपने एक कैरम गेंद डाली. जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. हर किसी को पता है कि यह निर्णय लेना आपके लिए आसान नहीं रहा होगा.'

Latest and Breaking News on NDTV

'कठिन परिश्रम और टीम को हर स्थिति में सबसे ऊपर रखने के लिए मेरी तरफ हार्दिक शुभकामनाएं. आपके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लोग जर्सी नंबर 99 की कमी को हमेशा महसूस करेंगे. क्रिकेट प्रेमी हमेशा उस पल को याद करेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था. हमेशा यह एहसास होता रहेगा कि आप विपक्षी टीम के खिलाफ कैसे जाल बुनते थे.'

Latest and Breaking News on NDTV

'इंटरनेशनल क्रिकेट में आपकी तरफ से लिए 765 विकेट सभी विशेष थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड पाना यह दर्शाता है कि आपने पिछले कई वर्षों में टीम की सफलता पर क्या प्रभाव डाला था.'

'आपने कई बार एक ही मैच में शतक बनाकर और पांच विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता का परिचय दिया है. बल्ले से भी आपने हमारे देश को ना भूलने वाली कई यादे दी हैं. जिसमें 2021 में सिडनी में खेली गई मैच बचाने वाली साहसिक पारी भी शामिल है.'

'विपरीत परिस्थितियों में भी खेल के प्रति आपकी ईमानदारी और प्रतिबद्धता लोगों के सामने आई. हम सभी को वह पल याद है जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं, उसके बावजूद आपने मैदान में वापसी की. चेन्नई में जब बाढ़ की स्थिति थी और आप अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. इसके बावजूद जिस तरह से आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे, वह खेल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'

रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

रविचंद्रन अश्विन देश के लिए 2010 से 2024 के बीच कुल 287 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको 379 पारियों में 765 सफलता हाथ लगी. देश के लिए वह टेस्ट क्रिकेट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 233 पारियों में 4394 रन निकले. 

यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, बल्कि यह महान बल्लेबाज है वैभव सूर्यवंशी का आदर्श


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com