विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2022

तेज गेंदबाजों के सामने पुछल्ले बल्लेबाजों की हालत देख डेल स्टेन की सलाह, बोले- टेस्ट में भी हो 'फ्री हिट’

SA vs IND: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने टेस्ट क्रिकेट में ‘फ्री हिट’ नियम को शुरू करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे को लंबे ओवरों में बचने से मदद मिलेगी

तेज गेंदबाजों के सामने पुछल्ले बल्लेबाजों की हालत देख डेल स्टेन की सलाह, बोले- टेस्ट में भी हो 'फ्री हिट’
डेल स्टेन ने दिया रोचक सुझाव

SA vs IND: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने टेस्ट क्रिकेट में ‘फ्री हिट' नियम को शुरू करने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे पुछल्ले बल्लेबाजों को लंबे ओवरों में बचने से मदद मिलेगी जिसमें गेंदबाज ‘नो बॉल' फेंकते हैं. सीमित ओवर के क्रिकेट में अगर गेंदबाज पैर की गलती से ‘नो बॉल' डालता है तो बल्लेबाजी कर रही टीम को ‘फ्री हिट' दिया जाता है. स्टेन ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में ‘नो बॉल' के लिये ‘फ्री हिट'....आप क्या सोचते हो? इससे निश्चित रूप से गेंदबाजों को (बल्लेबाजी करते हुए) उन सात-आठ गेंद तक हुए और कभी कभी नौ गेंद के ओवर में बचे रहने में मदद मिलेगी. ''

Bumrah ने लिया Jansen से बदला, बल्लेबाज को बोल्ड कर ऐसे दिखाई हीरोपंती, कोहली ने भी दिया साथ- Video

उन्होंने कहा, ‘‘पुछल्ले बल्लेबाजों के लिये शीर्ष स्तरीय खतरनाक तेज गेंदबाज की छह गेंद का सामना करना ही काफी होता है. स्टेन की यह प्रतिक्रिया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट के दौरान आयी. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी प्रशंसा की जिन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट झटके. स्टेन ने कहा, ‘‘इस पर चर्चा करना दिलचस्प होगा, यहां गंभीर टेस्ट मैच हो रहा है, जिसमें बुमराह ने पांच विकेट चटकाकर अच्छी गेंदबाजी की.

SA vs IND: उमेश यादव ने 'नाइट वॉचमैन' को दिन में दिखाए तारे, खड़े-खड़े बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका पर पहली पारी में 13 रन की बढत बनाने के बाद भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को दूसरी पारी के दो विकेट जल्दी गंवा दिये, और खेल खत्म होने पर 57 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत के पहली पारी के 223 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 210 रन पर आउट हो गई थी.  भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये.

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com