विज्ञापन

IPL 2025: क्या खत्म हो गया उमरान मलिक का करियर, डेल स्टेन ने दिया जवाब

Dale Steyn react on Umran Malik, उमरान मलिक की आग उगलती हुई गेंदबाजी को देखकर फैन्स को उम्मीद थी कि एक दिन उमरान सबसे तेज गेंद फेंककर दुनिया को चौंका कर रख  देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया

IPL 2025: क्या खत्म हो गया उमरान मलिक का करियर, डेल स्टेन ने दिया जवाब
Dale Steyn on Umran Malik

Dale Steyn on Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बात की है. बता दें कि एक समय उमरान मलिक को विश्व क्रिकेट का दूसरा 'अख्तर' तक कहा जा रहा था. उमरान मलिक की आग उगलती हुई गेंदबाजी को देखकर फैन्स को उम्मीद थी कि एक दिन उमरान सबसे तेज गेंद फेंककर दुनिया को चौंका कर रख  देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और लागतार खराब लाइन लेथ के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वहीं, चोटिल होने के कारण भी उमरान का करियर अधर में लटक गया है. अब उमरान (Umran Malik) चोटिल होकर पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उमरान की चोट के बारे में पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है, लेकिन वह पूरे सत्र के लिए बाहर हो गए हैं.

उमरान, आईपीएल 2022 में SRH के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे, जिन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए. उन्होंने उस सीज़न में 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंक कर यह उम्मीद जगा दी थी. इस तेज़ गेंदबाज़ ने 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 10 वनडे और 8 T20I मैच खेले और 24 विकेट चटकाए. लेकिन फिर साल, 2023 में उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. 

Dale Steyn AFP

Dale Steyn AFP
Photo Credit: AFP

उमरान मलिक ने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, 8 मैचों में  उमरान केवल 5 विकेट ही अपने नाम कर पाए थे. उनका इकॉनमी रेट 10.85 था.  2024 के सीज़न में, उन्होंने केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला था.  उसके बाद अब SRH ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है. बता दें कि 2024 में उमरान मलिक ने सिर्फ़ 6 घरेलू मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ चार विकेट लिए हैं.  कूल्हे की चोट के कारण उनका प्रदर्शन प्रभावित रहा है. (Dale Steyn shares bold opinion on Umran Malik's form ahead of IPL)

वहीं, अब जब आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है तो  ESPNcricinfo से बात करते हुए हैदराबाद के पूर्व गेंदबाजी कोच स्टेन ने कहा कि "उमरान मलिक रडार से बाहर जा रहे हैं.  उनका मानना ​​है कि मलिक को सिर्फ़ गति के बजाय लाइन और लेंथ की सटीकता पर ध्यान देने की ज़रूरत है." स्टेन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "जैसे कि फेरारी में छह गियर होते हैं, आपको उन सभी का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है.  एक तेज़ गेंदबाज़ को पता होना चाहिए कि कब अपनी गति का समझदारी से इस्तेमाल करना है."

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मलिक तेज़ गेंदबाज़ी पर बहुत ज़्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे थे..कभी-कभी, एक खिलाड़ी एक पल में फंस कर रह जाता है.  60,000 प्रशंसक उनका नाम लेकर चीयर कर रहे हैं. यह सब देखकर उसे लगा कि वह  160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर सकता है .इसी लालच में वह फंसकर रह गया है. "

स्टेन ने आगे कहा कि "गेंदबाज़ों को अपनी गति को नियंत्रित करना चाहिए और होशियार होना चाहिए..कुछ खराब मैच और आप टीम से बाहर हो जाते हैं. एक सीजन बाद, कोई भी फ्रैंचाइज़ आपको नहीं चुनती. एक गेंदबाज को अपनी गति का सही इस्तेमाल करना चाहिए और उसका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए" .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: