विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2019

CSK vs RCB, 1st Match: विराट के वीर उदघाटक मुकाबले में चेन्नई को चैलेंज देने के लिए तैयार

CSK vs RCB,  1st Match: विराट के वीर उदघाटक मुकाबले में चेन्नई को चैलेंज देने के लिए तैयार
CSK vs RCB, 1st Match: ब्रावो के साथ प्रैक्टिस के लिए जाते सुरेश रैना
चेन्नई:

उम्र के साथ प्रदर्शन में निखरती जा रही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (#CSK) और अब तक तमाशाई क्रिकेट (IPL 2019) के इस सबसे बड़े महासमर में खिताब को तरस रही विराट कोहली (Virat Kohli) की रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू (CSK vs RCB, 1st Match) के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (Ipl 2019) का शनिवार को आगाज हो जाएगा. कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरूआत उनके लिए नहीं हो सकती. चेन्नई की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है. यह मुकाबला रात आठ बजे से चेन्नई में  खेला जाएगा

मसलन धोनी और शेन वाटसन दोनों 37 वर्ष के हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसिस 34, अंबाती रायुडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं. स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं. भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है. यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिए हैं. जहां चेन्नई तीन बार की चैंपियन है, वहीं बेंगलोर टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है. 

यह भी पढ़ें: Ipl 2019: इन 6 बड़े सितारों पर है इस आईपीएल में प्रशंसकों की नजरें

शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा. चेन्नई के अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे. वहीं बेंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारें हैं जबकि एक का नतीजा नहीं निकला. आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिये ट्रंपकार्ड हो सकते हैं लेकिन उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी.  दोनों टीमें इस प्रकार हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2019: क्रिस गेल के 'इस गदर' से आईपीएल शुरू होने से पहले ही खौफ में हैं गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, फैफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरी, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विले, दीपक चाहर, एन जगदीशन.

VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच पर रविशंकर प्रसाद के विचार जान लीजिए. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स , पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, शिवम दुबे, नाथन काल्टर निले, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीपनाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com