
Stephen Fleming on Ayush Mhatre: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल (IPL) का यह सीजन अब तक का सबसे खराब रहा है. टीम को नौवीं हार का सामना करना पड़ा है. भले ही सीएसके इस सीजन में खराब परफॉर्मेंस कर रही है तो आयुष म्हात्रे ने अपनी बल्लेबाजी से भविष्य के लिए उम्मीद जगा दी है. आरसीबी के खिलाफ मैच में आयुष म्हात्रे ने 94 रन की पारी खेली. भले ही टीम को आयुष म्हात्रे जीत नहीं दिला सके लेकिन फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे. आयुष म्हात्रे केवल 17 साल के हैं और अपनी बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाजों का हाल बेहाल कर रहे हैं. ऐसे में टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने 17 साल के बल्लेबाज को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. आयुष म्हात्रे को फ्लेमिंग ने टी20 क्रिकेट का मॉर्डन डे बल्लेबाज करार दे दिया है. फ्लेमिंग ने शनिवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से CSK की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में म्हात्रे के बारे में कहा, "उसमें प्रतिभा है.. उसके हाथ-आंखों का समन्वय है. वह आक्रामक है. आधुनिक समय के T20 खिलाड़ी के बारे में हमें जो कुछ भी पसंद है, वह सब कुछ है."
कोच फ्लेमिंग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "म्हात्रे में मुझे सबसे अच्छी बात लगती है उसका टेंपरामेंट, बड़े मंच पर प्रदर्शन करने में सक्षम रहना, यही वह चीज है जिससे मैं सबसे अधिक प्रभावित हूं." कोच फ्लेमिंग ने आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा, "बहुत सारे शॉट लगाना एक बात है, लेकिन दुनिया के कुछ सबसे बड़े खिलाड़ियों के सामने एक बड़े मंच पर प्लान के साथ बल्लेबाजी करना और उस प्लान को अच्छे से क्रियान्वित करने में सक्षम होना बड़ी बात है. यह बात म्हात्रे में नजर आती है. जो उन्हें आधुनिक टी-20 क्रिकेट का रोमांचक बल्लेबाज बनाता है."
इसके अलावा कोच फ्लेमिंग ने माना है कि इस खिलाड़ी के साथ सीएसके लंबा रिश्ता निभाने के बारे में सोच रहा है. कोच ने कहा "वह पहले दिन से ही बहुत सहज था और टीम भी उसके साथ बहुत सहज महसूस कर रहा था. उम्मीद है कि यह एक लंबे रिश्ते की शुरुआत है."
वहीं, दूसरी ओर मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया. शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं