
वैशाली में नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है. बिहार में इन दिनों गंभीर अपराध मामले तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं. इस बीच वैशाली में नाबालिग से की गई दरिंदगी चर्चाओं में हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है वह भी एक सरकारी स्कूल में, इतना ही नहीं घटना के बारे में यह भी सामने आया है कि युवक पड़ोस का ही रहने वाला था और नाबालिग को घर से उठाकर सरकारी स्कूल ले गया और उसके साथ घिनौना काम किया गया. ऐसे में समाज पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
गांव के ही स्कूल में किया दुष्कर्म
वैशाली के भगवानपुर में नाबालिग लड़की को घर से उठाकर पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने नाबालिग को घर से उठाया और गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक को दबोच लिया है. दरअसल इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है.
महिला थाने में दर्ज किया गया है केस
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि पीड़िता के बयान पर महिला थाने के केस दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच और इलाज करवाया गया है. साथ ही मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है.
डी एस पी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ भी की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जाँच कर उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ननद को खूबसूरत भाभी से हुआ प्यार, दोनों घर से भाग गईं, वॉट्सऐप चैट से खुल गया राज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं