
- कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को प्रोविडेंस में खेला गया था
- ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ था
- ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पांचवीं बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है
Caribbean Premier League 2025 Final: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच प्रोविडेंस में खेला गया. जहां ट्रिनबागो की टीम पांचवीं बार कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. टीम ने पहली बार साल 2015 में सीपीएल का खिताब जीता था. उसके बाद साल 2017, 2018, 2020 और अब 2025 में भी ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाने में कामयाब हुई है.
130/8 रन बनाने में कामयाब हुई थी गयाना अमेजन वॉरियर्स
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाने में कामयाब हुई थी. छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इफ्तिखार अहमद सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 27 गेंद में 30 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा बेन मैकडरमोट ने पारी के का आगाज करते हुए 17 गेंद में 28, जबकि ड्वेन प्रीटोरियस ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया.
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝟓 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐚𝐫𝐢𝐛𝐛𝐞𝐚𝐧! 🇹🇹❤️#GAWvTKR | #WeAreTKR | #TrinbagoKnightRiders pic.twitter.com/2ix7nIEO1y
— Trinbago Knight Riders (@TKRiders) September 22, 2025
18 ओवरों में जीत गई ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 131 रनों के लक्ष्य को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 18 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. पारी का आगाज करते हुए एलेक्स हेल्स ने 26 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कॉलिन मुनरो ने 23, सुनील नारायण ने 22, कीरोन पोलार्ड ने 21 और अकील हुसैन ने सात गेंदों में नाबाद 16 रनों का योगदान दिया.
फाइनल मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने अकील हुसैन
फाइनल मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी अकील हुसैन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के दौरान उन्होंने पहले अपने चार ओवरों के स्पेल में 26 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान महज सात गेंदों में नाबाद 16 रनों का योगदान दिया.
कीरोन पोलार्ड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में 400 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने कुल चार कैच पकड़े. इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में उनके कुल कैचों की संख्या अब 401 हो गई है.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच पर टिकी थी सबकी नजर, इधर इंग्लैंड ने आयरलैंड को धो डाला, हासिल की जबर्दस्त जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं