हाशिम अमला (Hashim Amla) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग हो गए हैं लेकिन काउंटी क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं. अमला एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे जो क्रीज पर जम जाते और फिर टीम को मुश्किल से मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने का काम करते थे. रिटायरमेंट के बाद भी अमला अपनी इस आदत को नहीं भूले हैं. इसका नजारा उन्होंने काउंटी क्रिकेट में दिखाया, जब उन्होंने अपनी टीम को हार से बचाने के लिए क्रीज पर जमकर गए और मैच के खत्म होने कर नाबाद रहकर मैच को ड्रा कराया. दरअसल अमला ने इस बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे धीमी पारियों में एक खेल कर अपनी टीम के लिए मैच को ड्रा करवाया.
सौरव गांगुली ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग XI, जिसे करियर में माना था 'दुश्मन' उसे ही बनाया कप्तान
Surrey have managed to draw the game courtesy of the legend Hashim Amla ( 37* off 278 ) batted the whole day with some amazing skills on display, Hampshire tried everything but he was rock solid when wickets were falling from the other end, sensational effort
— Zari ???? (@Zariisays) July 8, 2021
Hashim Amla 37*(278) secures a draw for Surrey v Hampshire at the Ageas Bowl. Surrey were following-on & batting to save the match; scored 122/8 in 104.5 overs
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) July 7, 2021
दरअसल काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship) में सरे और हैंपशर के बीच मैच के दौरान सरे की ओर से खेल रहे अमला ने 278 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बचाया और मैच को ड्रा कराया. बता दें कि मैच के आखिरी दिन सरे की टीम हार के करीब थी लेकिन अमला ने धीमी बल्लेबाजी कर अपने टीम को मिल रही हार को टाल दिया. आखिरकार सरे ने आखिरी दिन 8 विकेट पर 128 रन बनाए और मैच को ड्रा कर लिए. अमला ने अपनी पारी के दौरान पहली 100 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए थे.
Sourav Ganguly Birthday पर सहवाग का मजेदार ट्वीट वायरल, बोले- 'दादा के जुनून, दादा के इरादे से..'
Most balls faced in a first-class innings of less than 40:
— Andrew Samson (@AWSStats) July 7, 2021
278 HM Amla (37*) Surrey v Hampshire Southampton 2021
277 TE Bailey (38) England v Australia Leeds 1953
(where balls faced are known)
Hashim Amla has played one of the great first-class innings - 37* off 278!balls to secure a draw for Surrey against Hampshire.
— Derek Alberts (@derekalberts1) July 7, 2021
An epic performance. pic.twitter.com/QfBF388UDl
अमला ने 278 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 से कम के स्कोर के लिए बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह सबसे अधिक गेंदों का रिकॉ़र्ड है. सोशल मीडिया पर फैन्स अमला को सलाम कर रहे हैं. क्रिकेट की क्रीज पर जमकर ऐसी बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक चुनौती है, लेकिन अमला ने ऐसा कमाल कर एक बार साबित कर दिया है वो क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं.
38-year-old Hashim Amla played one of the greatest gritty knocks ever in the County Championship, he came to bat from the first ball of the final day and scored unbeaten 37 runs from 278 balls including 5 fours at a strike rate of 13.30 and helped Surrey to draw the match. pic.twitter.com/Nvk8LuaoXF
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2021
Hashim Amla batting on 5 runs in 114 deliveries for Surrey. Pujara bhai Wada Wau Wau moment for England series loading.
— Silly Point (@FarziCricketer) July 7, 2021
वैसे, अमला ने भारत के खिलाफ साल 2015 में ऐसी ही एक पारी खेली थी, जब उन्होंने 244 गेंदें खेलते हुए सिर्फ 25 रन बनाए थे और डिविलियर्स के साथ मिलकर अपनी टीम को हारने से बचाया था. उस ऐतिहासिक मैच में डिविलियर्स ने 297 गेंद पर 43 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं