
जिंदगी एकदम अचानक से ही अर्श से फर्श पर आती है, भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहे और विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक जड़ने वाले चेतन शर्मा (Chetan Sharma) इसका एक बड़ा उदाहरण हैं. देखते ही देखते सबकुछ बदल गया. भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा पद, सालाना करीब सवा करोड़ रुपये का वेतन. और जलवा. लेकिन खराब वक्त आया, तो सबकुछ चला गया. अपनों ने मुंह मोड़ लिया और नजदीकी दोस्द नदारद हो गए! और जब कुछ ऐसा होता है, तो जाहिर है कि आहत होना स्वाभाविक सी बात है. कुछ ऐसा ही चेतन शर्मा के साथ हुआ है, जो इस समय बहुत ही ज्यादा पीड़ा से गुजर रहे हैं. और अब अपने समय के दिग्गज पेसर ने दिल का दर्द बयां किया है.
SPECAIL STORIES:
'कोहली- कोहली...', नवीन उल-हक को देखकर चिल्लाने लगे फैन्स, गेंदबाज के रिएक्शन ने मचाई खलबली, Video
कुछ महीने पहले चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने को मजबूर होने वाले अपने चेतन एकदम शांत हो गए थे. फिर वह अचानक से एक टीवी चैनल के डिजिटल शो में प्रकट हुए. एक तरह से हालात से तालमेल बैठा रहे थे चेतन, लेकिन दिल का दर्द कब तक छिपाए छिपता है. और अब दिल की बात जुबां पर आ ही गयी. चेतन ने अपने हालात को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "अभी तक जीवन बहुत ही मुश्किल रहा है. अपने नजदीकियों और प्यारों से कोई उम्मीद नहीं. उम्मीद है कि माता रानी मुझे आशीर्वााद देगी."
Life has been very tough so far. No hope from your near & dear. Hope Mata Rani bless me.....
— Chetan Sharma (@chetans1987) May 17, 2023
स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे चेतन
इस्तीफा देने से कुछ महीने पहले चेतन को दोबारा से बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया था, लेकिन इसी बीच एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसी बातें की, जो गलत बिल्कुल भी नहीं थीं, लेकिन चीफ सेलेक्टर के प्रोटोकॉल के दायरे से बाहर थीं.
खिलाड़ियों ने कर दिया था साथ मीटिंग करने से इनकार
चैनल की खबर चलने के बाद बीसीसीआई ने अपनी ओर से चेतन पर कोई दबाव नहीं बनाया था, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह निकालकर आया कि कुछ खिलाड़ियों ने सेलेक्शन कमिटि की मीटिंग में आने से इनकार कर दिया था. इसे टीम का संयुक्त फैसला मानना गया. और जब हालात इस स्तर तक पहुंच गए, तो चेतन के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं ही था.
फैंस चेतन को सांत्वना दे रहे हैं
"This too shall pass"
— king4ever (@Shubhamdhekle4) May 18, 2023
सब सही हो जाएगा
All will be good Chetan bhai, you have handled enough challenges in life.. Stay Strong!
— Deepak Khajouria (@khajouriadeepak) May 17, 2023
भगवान में भरोसा बनाए रखें
Sir keep faith in God. Everything will be fine. Tough times will also go.
— Anil Menon (@Anil3575) May 18, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: 37 साल में गब्बर की ऐसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर Shikhar Dhawan ने ऐसे लपका David Warner का कैच
* PBKS vs DC: Shikhar Dhawan का छलका दर्द, अपने इस फैसले पर जताया अफ़सोस, बताई हार की वजह
MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं