विज्ञापन

CSK vs KKR: धोनी के कमान संभालते ही CSK के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, 25th Match: आईपीएल इतिहास में पहली हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने होम ग्राउंड पर लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

CSK vs KKR: धोनी के कमान संभालते ही CSK के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
MS Dhoni

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, 25th Match: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां ऋतुराज गायकवाड़ के जारी सीजन से बाहर होने के बाद सीएसके की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी संभाल रहे थे. मगर वह भी अपनी टीम की किस्मत को बदल नहीं पाए. सीएसके को केकेआर के खिलाफ आठ विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त के सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

दरअसल, जारी सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने घरेलू मैदान पर कभी भी लगातार तीन मुकाबलों में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था. आईपीएल 2025 का आगाज सीएसके की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ किया था. मगर अपने दूसरे मुकाबले में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 50 रनों के अंतर से हार गई. 

टूर्नामेंट में तीसरी भिड़ंत उसकी 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई. यहां भी उसे नाकामयाबी ही हाथ लगी. आरआर के खिलाफ येलो टीम को छह विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. 

शुरूआती तीन मुकाबलों में दो हार के बाद सीएसके की टीम की चौथी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई. यहां खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो ठीक ठाक रहा. मगर परिणाम नहीं बदल सका. यहां भी उन्हें 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

टूर्नामेंट में सीएसके की पांचवीं भिड़ंत आठ अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ हुई. यहां भी अय्यर एंड कंपनी ने उन्हें 18 रनों से हराया. गायकवाड़ के चोटिल के बाद कप्तानी के मोर्चे पर आए माही से सीएसके के फैंस को काफी उम्मीदें थी. मगर पिछले मुकाबले में वह भी टीम की किस्मत को नहीं बदल पाए.

आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला बीते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में खेला गया. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की पूरी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 103 रन तक ही पहुंच पाई थी. जिसे विपक्षी टीम केकेआर ने 10.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

आईपीएल 2025 में घरेलू मैदान पर चेन्नई की लगातार हार 

सीएसके बनाम आरसीबी- एमए चिदंबरम स्टेडियम - आरसीबी 50 रनों से जीता 

सीएसके बनाम डीसी - एमए चिदंबरम स्टेडियम - डीसी 25 रनों से जीता 

सीएसके बनाम केकेआर - एमए चिदंबरम स्टेडियम - केकेआर आठ विकेट से जीता 

यह भी पढ़ें- CSK vs KKR: 'हम कभी भी यह हासिल...', धोनी ने डिटेल से बता दिया क्यों सुपर किंग्स नहीं टाल सके लगातार पांचवी हार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: