चांद के किसी हिस्से में सॉफ्ट लैंडिंग कर दुनिया का चौथा देश बनने की खुशी टीम इंडिया के वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों सहित कई खेल हस्तियों ने भी सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की. चंद्रयान-3 कीी सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद सचिन तेंदुलकर उन खेल हस्तियों में शामिल रहे, जिन्होंने सबसे पहले बहुत ही खास संदेश के साथ ट्वीट किया. तेंदुलकर का यह संदेश इसरो के लिए था. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में अब जबकि बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, तो टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां मैदान पर ही लैपटॉप स्क्रीन पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि का हिस्सा बने, तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर दुनिया का पहला देश बनने पर बधाई दी.
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 23, 2023
@ISRO represents the best of India. Humble, hardworking women & men, coming together, overcoming challenges, and making our tricolour fly high.
India must celebrate and congratulate the Chandrayaan-2 team, which was led by Shri K… pic.twitter.com/WpQn14F1Mh
सचिन तेंदुलकर ने "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा", की हेडिंग के साथ लंबा पोस्ट किया. सचिन ने आगे लिखा, इसरा भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व करता है. विनम्र, कड़ी परिश्रमी महिलाएं और पुरुष ने साथ मिलकर, चुनौतियों को भेदकर हमारे झंडे को ऊंचाइयों पर फहरा दिया है. भारत को इसका जश्न मनाना चाहिए और चंद्रयान-3 टीम को बधाई देनी चाहिए, जिसका नेतृत्व श्री. के सिवान के साथ श्री सोमनाथ की टीम ने किया था. प्रत्येक मुश्किल लैंडिंग में सबक होते हैं, जो हमें सॉफ्ट लैंडिंग की ओर लेकर जाते हैं. फिर चाहे यह चांद को या जीवन. जय हिदं
सानिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत चांद के ऊपर है कर्योंकि चंद्रयान चांद पर है. हम एक अरब लोगों के लिए यह गौरव वाला पल है"
India is over the moon because Chandrayaan is on the moon 🫡🇮🇳
— Sania Mirza (@MirzaSania) August 23, 2023
Such a proud moment for 1 billion of us 🇮🇳 #Chandrayaan3
सहवाग ने भी इसरो टीम को बधाई दी है
Yaaaaayyy , We have done it.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 23, 2023
Soft landing on the Moon.#Chandrayaan3 .
Congratulations @isro and all those who dedicated themselves to this historic mission.
We are on the Moon pic.twitter.com/VZLLgeSLEk
आईपीएल फ्रेंजाजी ने भी बधाई दी है
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 23, 2023
विजयी भव #OneFamily #Chandrayaan_3 #Ch3 #Chandrayaan3 #VikramLander @isro
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं