सितंबर के महीने में मिनी आईपीएल देखने को मिल सकता है
धर्मशाला:
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक या यूं कहें कि टी20 फैंस के लिए एक अच्छी खबर। अगर सब कुछ सही चला तो इस साल से सितंबर में एक मिनी-आईपीएल (आईपीएल का छोटा स्वारूप) हमें देखने को मिल सकता है। धर्मशाला में चल रही बीसीसीआई की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि सिंतबर के महीने में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले हर देश के पास एक मिनी आईपीएल में शामिल होने का वक्त होगा और इसी का फायदा बीसीसीआई उठाना चाहती है अपनी लीग के लिए।
अमेरिका या दुबई में हो सकती है सीरीज़
इस लीग की खास बात यह होगी की यह भारत में नहीं बल्कि अमेरिका या फिर दुबई में कराई जा सकती है। बीसीसीआई की मानना है कि टी20 चैंपियंस लीग 2014 में स्थगित कर दी गई थी और तभी से बीसीसीआई की कोशिश है कि साल के इस वक्त किसी भी तरह से मिनीआईपीएल करवाया जाए। ICC ने यह फैसला किया था कि टी20 विश्व कप को अब दो साल की बजाए हर चार साल में कराया जाएगा और इसी वजह से बीसीसीआई को लगता है कि फैंस को टी20 का एक्स्ट्रा डोज़ परोसने से उसकी आमदनी में काफी इज़ाफा हो सकता है।
मार्केट के जानकारों का मानना है कि अगर क्रिकेट को अमेरिका और दुबई जैसी जगहों पर ले जाया गया तो न केवल इससे अतिरिक्त आय कमाई जा सकती है बल्कि आईपीएल और टीमों का फैन-बेस भी बढ़ेगा जिससे आने वाले समय में क्रिकेट को ही फायदा होगा। आईपीएल से जुडी हुई टीमें इस बात से बहुत खुश हैं लेकिन अब काफी कुछ टीवी चैनल सोनी पर निर्भर करता है कि वो इस सीरीज़ का प्रसारण कर पाता है या नहीं।
अमेरिका या दुबई में हो सकती है सीरीज़
इस लीग की खास बात यह होगी की यह भारत में नहीं बल्कि अमेरिका या फिर दुबई में कराई जा सकती है। बीसीसीआई की मानना है कि टी20 चैंपियंस लीग 2014 में स्थगित कर दी गई थी और तभी से बीसीसीआई की कोशिश है कि साल के इस वक्त किसी भी तरह से मिनीआईपीएल करवाया जाए। ICC ने यह फैसला किया था कि टी20 विश्व कप को अब दो साल की बजाए हर चार साल में कराया जाएगा और इसी वजह से बीसीसीआई को लगता है कि फैंस को टी20 का एक्स्ट्रा डोज़ परोसने से उसकी आमदनी में काफी इज़ाफा हो सकता है।
मार्केट के जानकारों का मानना है कि अगर क्रिकेट को अमेरिका और दुबई जैसी जगहों पर ले जाया गया तो न केवल इससे अतिरिक्त आय कमाई जा सकती है बल्कि आईपीएल और टीमों का फैन-बेस भी बढ़ेगा जिससे आने वाले समय में क्रिकेट को ही फायदा होगा। आईपीएल से जुडी हुई टीमें इस बात से बहुत खुश हैं लेकिन अब काफी कुछ टीवी चैनल सोनी पर निर्भर करता है कि वो इस सीरीज़ का प्रसारण कर पाता है या नहीं।