INDvsPAK Final : मैच के बाद विराट कोहली पाक खिलाड़ियों से हंसी मजाक करते दिखे...
नई दिल्ली:
हम सबकी धारणा है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर होती हैं, तो उनके बीच 'जंग' जैसा माहौल होता है. दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स भी कुछ ऐसा ही मानते हैं और सोशल मीडिया के इस जमाने में तो इनके बीच जमकर कहासुनी भी होती है. हाल ही में तो इसमें पूर्व और कुछ वर्तमान खिलाड़ी भी शामिल रहे. जहां पाकिस्तान से राशिद लतीफ ट्वीट कर रहे थे, वहीं इंडिया से विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर इसमें अन्य क्रिकेट मनोज तिवारी भी कूद पड़े थे. ऐसे में जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बुरी तरह हरा दिया, तो सब सोच रहे होंगे कि फैन्स के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी आपस में तनातनी के माहौल में होंगे, लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर आपकी सारी कल्पना धरी की धरी रह जाएगी और आपको यह अहसास होगा कि यह कहासुनी केवल फैन्स तक ही सीमित है. दोनों टीमों के क्रिकेट तो अलग ही मूड में थे...
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से शिकस्त दी. जाहिर है इससे टीम इंडिया के खिलाड़ी खासे दुखी थे, लेकिन उन्होंने इसे खेल भावना से लिया. कप्तान विराट कोहली ने कहा भी कि किसी एक टीम को तो ही जीतना था. कोहली की टिप्पणी ने पाक फैन्स का भी दिल जीत लिया था और उनकी सराहना हुई थी. फिर मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए दिखे.
आईसीसी ने खेल भावना को प्रदर्शित करता एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के शोएब मलिक से मजाक करते दिख रहे हैं. इसमें युवराज सिंह और अजहर महमूद भी दिख रहे हैं.
देखें Video ...
गौरतलब है कि विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले में हार के पाकिस्तान के लिए कहा था, 'मैं पाकिस्तान को बधाई देना चाहता हूं, पाकिस्तानी टीम के लिए यह बेहतरीन टूर्नामेंट रहा. उन्होंने जिस तरह से स्थितियों को अपने पक्ष में किया यह दिखाता हैं कि इस टीम के खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा है. उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया है कि अपने दिन वे किसी को भी उलटफेर का शिकार बना सकते हैं. विराट ने कहा कि स्वाभाविक रूप से हम निराश हैं लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्कान इसलिए हैं क्योंकि फाइनल तक पहुंचने में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.'
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से शिकस्त दी. जाहिर है इससे टीम इंडिया के खिलाड़ी खासे दुखी थे, लेकिन उन्होंने इसे खेल भावना से लिया. कप्तान विराट कोहली ने कहा भी कि किसी एक टीम को तो ही जीतना था. कोहली की टिप्पणी ने पाक फैन्स का भी दिल जीत लिया था और उनकी सराहना हुई थी. फिर मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए दिखे.
आईसीसी ने खेल भावना को प्रदर्शित करता एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के शोएब मलिक से मजाक करते दिख रहे हैं. इसमें युवराज सिंह और अजहर महमूद भी दिख रहे हैं.
देखें Video ...
#SpiritOfCricket #CT17 #PAKvIND pic.twitter.com/G2wAmKkmxO
— ICC (@ICC) June 18, 2017
गौरतलब है कि विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले में हार के पाकिस्तान के लिए कहा था, 'मैं पाकिस्तान को बधाई देना चाहता हूं, पाकिस्तानी टीम के लिए यह बेहतरीन टूर्नामेंट रहा. उन्होंने जिस तरह से स्थितियों को अपने पक्ष में किया यह दिखाता हैं कि इस टीम के खिलाड़ियों में कितनी प्रतिभा है. उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया है कि अपने दिन वे किसी को भी उलटफेर का शिकार बना सकते हैं. विराट ने कहा कि स्वाभाविक रूप से हम निराश हैं लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्कान इसलिए हैं क्योंकि फाइनल तक पहुंचने में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं