विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2017

ऋषि कपूर की PAK बोर्ड को नसीहत, ''क्रिकेट टीम भेजना...पहले हॉकी या खो खो टीम भेज दी थी''

फाइनल में भारत की पाकिस्‍तान से भिड़ंत के बीच एक्‍टर ऋषि कपूर ने अपने चुटीले अंदाज में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को नसीहत देते हुए ट्वीट किया है.

ऋषि कपूर की PAK बोर्ड को नसीहत, ''क्रिकेट टीम भेजना...पहले हॉकी या खो खो टीम भेज दी थी''
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. भारतीय उपमहाद्वीप में इस मुकाबले के लिए लोगों की सांसें थम गई हैं. लोग बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. लिहाजा सीमापार दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बुखार भी चरम पर है. सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश को धोने के बाद भारत ने बेहद धाकड़ तरीके से फाइनल में प्रवेश किया है. अब वहां पाकिस्‍तान से भिड़ंत के बीच एक्‍टर ऋषि कपूर ने अपने चुटीले अंदाज में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को नसीहत देते हुए ट्वीट किया, ''PCB. क्रिकेट टीम भेजना प्‍लीज. इससे पहले हॉकी या खो खो टीम भेजी थी, क्‍योंकि 18th जून (फादर्स डे) को बाप खेल रहा है तुम्‍हारे साथ...''
 
फिर क्‍या था, इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर इसके पक्ष और विपक्ष में धड़ाधड़ ट्वीट आने लगे. एक यूजर मधीहा अनवर ने लिखा कि आपके जैसे कद्दावर एक्‍टर से शालीनता और परिपक्‍वता की अपेक्षा होती है...''लेकिन ऐसा लगता है कि आपसे कुछ ज्‍यादा ही अपेक्षा की जा रही है...''
इसका जवाब देते हुए एक्‍टर कपूर ने कहा, ''आप जैसे लोग पता नहीं क्‍यों मुख्‍य मुद्दे से भटक जाते हैं. मेरे लिए क्रिकेट बहुत बड़ी चीज है. उस पर बात करो, विषयांतर न करो. मैं और मेरा देश जानता है कि मैं कौन हूं!''
इसके बाद बढ़ती प्रतिक्रियाओं के बीच ऋषि कपूर ने एक अन्‍य ट्वीट में कहा, ''अच्‍छा छोड़ो यार. तुम लोग जीतो और हजार बार जीतो सिर्फ आतंकवाद बंद कर दो यार. मुझे हार मंजूर है. हम शांति और प्रेम चाहते हैं.''       फाइनल में भिड़ंत
10 साल बाद टीम इंडिया किसी फाइनल में पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी. इससे पहले दोनों टीमें साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ीं थीं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी. जब भी यह दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर होते हैं, तो उनके फैन्स अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करते हैं. जाहिर है ऐसे में फाइनल मुकाबला अपार रोमांच से भरपूर होगा.

आंकड़ों का खेल
वैसे इतिहास गवाह है कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबलों में भारत का ही पलड़ा भारी रहा है. इस टूर्नामेंट में भी लीग मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को 124 रनों की करारी शिकस्‍त दी थी.

वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 में पाक का बुरा हाल
वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के हाथों हमेशा पाक को हार मिली है. टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से छह मैच खेले हैं और उसे सभी में हराया है. मतलब इसमें उसका स्कोर 6-0 है. टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो इसमें टीम इंडिया ने पाक के साथ चार मैच खेले हैं और चारों में हराया है. इनमें से एक मैच साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप का शामिल है, जो टाई हुआ था, लेकिन बॉल-आउट में भारत जीत गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला
अब यदि इन दोनों के बीच मुकाबला होगा, तो एक बार फिर दबाव झेल जाने वाली टीम मैच पर कब्जा करेगी. आईसीसी विश्व कप और टी20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बराबरी का हो गया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों ही टीमें कुल 4 बार भिड़ी हैं, जिनमें से दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है और दो ही बार भारत ने उसको हराया है. सबसे पहले साल 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेल गए मैच में पाक ने टीम इंडिया को तीन विकेट से हराया था. इसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान ने भारत को सेंचुरियन में खेले गए मैच में 54 रन से हराया था. हालांकि टीम इंडिया ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में और फिर इस बार के टूर्नामेंट में हाल ही में 4 जून को पाक को हराया है. मतलब चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 2-2 है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
ऋषि कपूर की PAK बोर्ड को नसीहत, ''क्रिकेट टीम भेजना...पहले हॉकी या खो खो टीम भेज दी थी''
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com