विज्ञापन

IND vs NZ: एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, भारत-न्यूजीलैंड में से इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता

Champions Trophy 2025 Winner predictions: एबी डीविलियर्स ने आज दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है. एबी ने उस टीम का नाम बताया है जो..

IND vs NZ: एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, भारत-न्यूजीलैंड में से इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता
AB de Villiers Predicted the Winner of Champions Trophy 2025

Champions Trophy  2025 FINAL predictions : भारत और न्यूजीलैंड  (IND vs NZ, Final) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल  (Champions Trophy 2025 Final) आज खेला जाने वाला है. फाइनल से पहले एबी डिविलियर्स (AB de Villiers predictions On Champions Trophy Final) ने विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. एबी डिविलियर्स ने उस टीम का नाम बताया है जिसे वो जीतते हुए देखना चाह रहे हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने अपने फेवरेट टीम के बारे में बात की है. एबी ने माना है कि इस बार चैंपिंयस ट्रॉफी का खिताब भारतीय टीम जीतेगी. हालांकि डिविलियर्स ने ये भी कहा कि, "हाल के समय में कीवी टीम ने भारत के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया है. टेस्ट चैंपियंस में जीत फिर अभी हाल ही में भारत को टेस्ट सीरीज में पटखनी, ऐसे में न्यूजीलैंड को कम आंकना बेवकूफी  होगी". 

"मिस्टर 360" का नाम से विख्यात एबी डिविलिलियर्स ने कहा, "पिछले मैच में भारत ने भी कीवी टीम को हराया है. लेकिन न्यूजीलैंड टीम काफी मजबूत है, यह ध्यान रखने वाली बात है. लेकिन मैं भारत को फेवरेट मानता हू. मैं चाह रहा हूं कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो. एबी ने माना है कि दोनों टीम में मेरे दोस्त है और इसलिए मैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभमकानाएं."

भारत और न्यूजीलैंड किस टीम का पलड़ा है भारी

बता दें कि दोनों टीमों का  पिछले कुछ साल में आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार इतिहास रहा है. न्यूजीलैंड जहां अपनी निरंतरता के साथ बेहतरीन रही है, तो भारतीय टीम ने अपना जबरदस्त आधिपत्य दिखाया है. यही वजह है कि 2011 से अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. साल 2011 से अब तक 14 आईसीसी प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं, जिसमें भारत सिर्फ दो बार ही नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाया है.

भारत ने इस दौरान चार सेमीफाइनल खेले हैं और पांच बार यह टीम रनर-अप रही है, तीन बार भारत ने ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी निरंतरता दिखाते हुए इस अवधि में आठ बार नॉकआउट स्टेज में एंट्री हासिल की है, चार सेमीफाइनल खेले हैं और तीन बार ब्लैक कैप्स रनर-अप रहे हैं. उन्होंने 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराया भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: