विज्ञापन
7 minutes ago

India vs New Zealand Final, ICC Champions Trophy 2025, Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है. इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं यह रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का बीते एक साल में दूसरा खिताब जीता है. (SCORECARD)

न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे. लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए जीत के रन बनाए.

इससे पहले दुबई में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई. विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे. जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए. मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई. भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाजी की. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके. 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के, नाथन स्मिथ

ICC Champions Trophy 2025 Final Highlights, India vs New Zealand Straight From  Dubai International Cricket Stadium

IND vs NZ: ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

IND vs NZ: जीत के पल

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को मेडल मिला

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को फाइनल का मेडल मिला और अब भारतीय खिलाड़ियों की बारी. वरुण चक्रवर्ती से शुरू हुए और आखिरी में रोहित शर्मा को मेडल मिला.

IND vs NZ LIVE Score: रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे हैं.

IND vs NZ LIVE Score:

भारत की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा

भारत की जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. रोहित की आंखों में आंसू हैं. उनके लिए अपनी भावनाओं को काबू करना मुश्किल दिख रहा है. रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने पूरे मैच का रूख बदला.

IND vs NZ LIVE Score: पूरा इंडिया पार्टी करेगा आज - कुलदीप यादव

सौभाग्य से मेरी बैटिंग की जरूरत नहीं थी. केएल और हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया. मैं पसंदीदा टैग में विश्वास नहीं करता लेकिन हम शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यह जीत हमारे फैंस के लिए हैं. यह कहना आसान है कि टीम में चार स्पिनर हैं, लेकिन चार स्पिनरों को संभालना बहुत मुश्किल है. बहुत सारी योजनाएं थीं और सारा श्रेय रोहित भाई को था. वह दो-तीन दिनों से प्लान कर रहे थे. आज पूरा इंडिया पार्टी करेगा.

IND vs NZ LIVE Score: हार्दिक पंड्या जीत के बाद बोले

हार्दिक पांड्या ने कहा,"आईसीसी प्रतियोगिता जीतना हमेशा अद्भुत होता है. मुझे 2017 बहुत करीब से याद है, उस वक्त खत्म नहीं कर सका. यहां ऐसा करके बहुत खुशी हुई. केएल शांत थे, उन्होंने सही समय पर मौके का फायदा उठाया. उनमें अपार प्रतिभा है, कोई भी उनके जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता."

IND vs NZ LIVE Score: जीत के बाद बोले रवींद्र जडेजा

"मेरा नंबर ऐसा है कि कभी होरा या कभी ज़ीरो बनने का मौक़ा मिलता है. हालांकि जिस तरह से हार्दिक और राहुल ने बल्लेबाज़ी की, उससे काम आसान हो जाए. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौक़ा है. इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद अगर ट्रॉफ़ी आपके हिस्से में नहीं आती तो निराशा होता है लेकिन हम लकी हैं."

भारत ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली जीत दर्ज की है. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल में भारत हारा था, फिर 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में भारत हारा.

लगातार दूसरा आईसीसी खिताब. एक साल के अंदर टीम इंडिया का दूसरा आईसीसी खिताब है. 2013 में भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 12 साल का सूखा खत्म हुआ. भारत चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बनी.

चौका, इसके साथ ही टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया.

आखिरी दो ओवर, जीत के लिए 7 रनों की जरूरत

47.3 ओवर:
जीत के मुहाने पर खड़ी टीम इंडिया को लगा एक और झटका, हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हुए

भारत को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए. भारत जीत के करीब है. रोहित एक साल के अंदर दूसरा आईसीसी खिताब जीतने से कुछ ही कदम दूर है.

IND vs NZ LIVE Score: बाल बाल बचे हार्दिक

46.5 ओवर: इस मौके पर इस तरह की गलती की कोई जरूरत हीं थी. यहां दूसरा रन नहीं था. केएल राहुल जल्दी कर रहे थे, जबकि हार्दिक ने मना किया था. हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज सुरक्षित हैं.

46.3 ओवर: हार्दिक के बल्ले से आए चार रन

IND vs NZ LIVE Score:

आखिरी चार ओवर में जीत के लिए चाहिए 21 रन

भारत को 36 गेंद में जीत के लिए चाहिए 40 रन

IND vs NZ LIVE Score:

सैंटनर के 10 ओवर पूरे हुए.
43.0 ओवर: भारत  206/5

IND vs NZ Live Score: अक्षर पटेल आउट

यह अपना विकेट फेंककर गए हैं अक्षर. ऑफ स्पिनर के खिलाफ एक्सट्रा कवर की दिशा में हवाई शॉट का प्रयास था. लेकिन गेंद गई लॉन्ग ऑफ की तरफ. जेमिसन ने इस बात कोई गलती नहीं की. अक्षर पटेल 40 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 29 रन बनाकर आउट हुए.
41.3 ओवर: भारत 203/5

भारत के 200 रन पूरे

IND vs NZ LIVE Score: 10 ओवर में चाहिए 61 रन

भारतीय टीम को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 61 रन चाहिए. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 79 रन बनाए थे. अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर केएल राहुल आए हैं. भारत उम्मीद करेगा कि बिना कोई विकेट गंवाए वो यहां से जीत दर्ज करे.
40.0 ओवर: भारत 191/4

IND vs NZ LIVE Score: श्रेयस अय्यर अर्द्धशतक से चूके

अर्द्धशतक से चूके श्रेयस अय्यर, भारत को लगा चौथा झटका. सैंटनर ने मैच में ट्विस्ट पैदा किया. श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. भारत के लिए यहां से चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली हैं क्योंकि जीत के लिए 68 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद विकेट मिला. पहले क्रीज में चहलकदमी करते हुए दिखे. लेंथ गेंद थी, फाइन लेग के ऊपर से मारने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आई नहीं. रचिन ने शॉट फाइन लेग पर अपनी बाईं तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका.
38.4 ओवर: भारत 183/4

IND vs NZ LIVE Score: जरूरी रन रेट बढ़ता हुआ

अय्यर और अक्षर को अब गियर बदलना होगा, क्योंकि सिंगल से काम चलने वाला नहीं है. जरूरी रन रेट 6 के करीब है. बीते ओवर से 10 रन आए, जबकि इस ओवर से 7 रन आए हैं. श्रेयस अय्यर अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. बीते पांच ओवरों में 29 रन आए हैं. भारत को यहां कम से कम दो बड़े ओवरों की जरूरत है ताकि दबाव कम हो. अय्यर और अक्षर के बीच साझेदारी 61 रनों की हो गई है.
38.0 ओवर: न्यूजीलैंड 183/3

IND vs NZ LIVE Score: श्रेयस अय्यर को मिला जीवनदान

एक छक्का लगा चुके थे अय्यर, दूसरे का प्रयास था.  लेकिन सही कनेक्शन नहीं हुआ. गेंद लॉन्ग ऑन फील्डर के पास गई, जेमिसन से  गलती हुई, उन्होंने आसान का कैच टपका दिया. श्रेयस अय्यर को मिला जीवनदान, वो भी ऐसे समय जब वह अर्द्धशतक के करीब हैं.
36.3 ओवर: भारत 174/3

IND vs NZ LIVE Score: भारत-न्यूजीलैंड का रन रेट एक जैसा

भारत और न्यूजीलैंड का रन रेट एक जैसा है. तुलना करें तो स्थिति एक जैसी है. भारतीय टीम के लिए भी चीजें आसान नहीं रही हैं, मध्यक्रम में लेकिन उसके लिए अच्छी बात यह है कि रोहित एक छोर को संभाले हुए थे. उनके आउट होने के पहले से ही रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है.

35.0 ओवर: भारत 161/3

IND vs NZ LIVE Score: जीत के लिए चाहिए 100 से कम रन

श्रेयस अय्यर के बल्ले से चौका आया है और इससे भारत पर कुछ दबाव जरूर कम हुआ होगा. दोनों को यहां पर ना सिर्फ साझेदारी करनी होगी बल्कि डॉट गेंदों का भी ख्याल रखना होगा, क्योंकि भारत के सिए जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. अच्छी बात यह है कि भारत को अब जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए और उसके हाथ में सात विकेट मौजूद हैं. 


33.0 ओवर:  154/3, जीत के लिए  98 रन की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: भारत पर बढ़ रहा दबाव

भारत के लिए चीजें तेजी से बदल रही हैं. अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी क्रीज पर हैं, लेकिन जरूरी रन रेट 5 से ऊपर का है, जबकि भारत 5 से कम के रन रेट से रन बना रहा है. 21-30 ओवरों में न्यूजीलैंड ने तेजी से कंट्रोल किया है. इस दौरान सिर्फ 28 रन बने हैं और भारत ने एक विकेट गंवाया है. भारत को 20 ओवरों में जीत के लिए 116 रन की ज़रूरत
30.0 ओवर: भारत 136/3

IND vs NZ LIVE Score: भारत को तीसरा झटका

रोहित शर्मा स्टंप...यह काफी खराब शॉट था. इसकी कोई जरूरत ही नहीं थी. दबाव को कम करने के लिए रोहित शर्मा ने आगे निकलकर हवाई फायर का प्रयास किया था. रचिन ने पहले ही भांप लिया. और गेंद को ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंका. गेंद बल्ले से काफी दूर रही और विकेट के पीछे लेथम ने कोई गलती नहीं की. रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए.
26.1 ओवर: भारत 122/3, जीत के लिए 130 रन की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: भारत पर बढ़ रहा दबाव

भारत पर लगातार दबाव बन रहा है. बीते पांच ओवरों से कोई बाउंड्री नहीं आई है. पांच ओवरों में सिर्फ 9 रन आए हैं. भारत का जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता हुआ. भारतीय रन रेट की भी वही कहानी दिख रही है, जैसी न्यूजीलैंड की थी. अगर कोई बड़ा शॉट नहीं आया तो भारत को विकेट मिल सकता है. ब्रेसवेल का पिछला ओवर मेडन रहा था.

26.0 ओवर: भारत 122/2

IND vs NZ LIVE Score: विकेट गिरने का दिखा असर

लगातार दो विकेट गिरने का असर दिख रहा है. भारत के रनों की गति थोड़ी कम जरूर हुई है. कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर अय्यर आए हैं.  न्यूजीलैंड को यहां से कमबैक करना है तो उसे रोहित और अय्यर का विकेट तलाशना होगा. विकेट की तलाश में सैंटनर ने रचिन को गेंद थमाई है.
22.0 ओवर: भारत 115/2, जीत के लिए 137 रन की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: विराट कोहली आउट

एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील, काफी क्लोज कॉल है. मैदानी अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी है. कोहली और रोहित के बीच बातचीत हुआ और कोहली ने रिव्यू का फैसला लिया. पांचवें स्टंप पर ऑफ ब्रेक थी. लॉन्ग ऑन की दिशा में पुश का प्रयास था, लेकिन चूक गए. कोहली को जाना होगा. मैदानी अंपायर का फैसला सही रहा. कोहली सिर्फ 1 रन बना पाए हैं.


19.1 ओवर: भारत 106/2, जीत के लिए 146 रन की ज़रूरत

भारत को लगा दूसरा झटका, 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे विराट कोहली

IND vs NZ LIVE Score: ग्लेन फिलिप्स का अद्भुत कैच

ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर ऐसा कैच लपका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला है. बेहतर फॉर्म में दिख रहे गिल को पवेलियन जाना होगा. चौथे स्टंप पर फुल गेंद थी. एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास. लेकिन हवा में उछलते हुए कमाल का कैच. शुभमन गिल 50 गेंदों में एक छक्के के दम पर 31 रन बनाकर आउट हुए.
18.4 ओवर: भारत 105/1

आखिरी ओवर से सिर्फ तीन रन आए हैं, लेकिन भारत को इसकी अधिक परवाह नहीं होगी क्योंकि उसका नेट रन रेट 5.72 का है, जबकि जरूरी रन रेट 4.66 ओवरों का है. न्यूजीलैंड और भारत के लिए शुरुआती 10 ओवरों का खेल एक जैसा रहा है, लेकिन जिस तरह से भारत ने 10 ओवर के बाद खेला है, उससे टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने के लिए पहले इस साझेदारी को तोड़ना होगा.
18.0 ओवर: भारत 103/0

IND vs NZ LIVE Score: टीम इंडिया के पूरे हुए 100 रन

शुभमन गिल के बल्ले से आया सिंगल और इसके साथ ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. भारत को अब जीत के लिए 152 रनों की जरूरत है. पहले तेज गेंदबाज अपना असर नहीं दिखा पाए और अब कीवी स्पिनर कोई प्रभाव नहीं छोड़ रहे हैं. इन दोनों को शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं आई है. शुरुआत में एंकर रोल निभाने के बाद गिल भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं.
17.0 ओवर: भारत 100/0, जीत के लिए 152 रन की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: भारत 100 के करीब

इस बार शुभमन गिल के बल्ले से छक्का आया है. स्टेप आउट करके लॉन्ग ऑन के ऊपर शानदार छक्का जड़ा है. भारतीय टीम तेजी से 100 के स्कोर के करीब पहुंच रही है. रोहित शर्मा अगर इसी तरह से खेलते रहे तो मुकाबला 30 ओवर में ही खत्म हो सकता है. क्या रोहित शर्मा आज शतक बनाऐंगे.

14.0 ओवर: भारत 86/0, जीत के लिए 166 रन की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: रोहित का पचासा

रोहित शर्मा का अर्द्धशतक पूरा हुआ. उन्होंने 41 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है. क्या मैच है और क्या ही मौका है. भारतीय कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी से अभी तक रन चेज को मजाक बना रखा है.  


10.1 ओवर: भारत 65/0

IND vs NZ LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. रोहित शर्मा आज आक्रमक नजर आ रहे हैं और वो दे दनादन चौके-छक्के की बरसात कर रहे हैं. दूसरी तरफ शुभमन गिल अच्छा एंकर रोल निभा रहे हैं. रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक से एक रन दूर हैं. अगर रोहित इसी तरह से खेलते रहे तो भारत के लिए यह रन चेज लंबा नहीं चलने वाला है.
10.0 ओवर: भारत 64/0, जीत के लिए 188 रन की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: 29 साल बाद हुआ ऐसा

आईसीसी वनडे नॉकआउट मैच में (विश्व कप या चैंपियंस ट्रॉफी) में दोनों टीमों द्वारा 50 से अधिक की ओपनिंग साझेदारी दर्ज करने का यह सिर्फ दूसरा मौका है. पहला 29 साल पहले - 9 मार्च, 1996 को बेंगलुरु में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप सेमीफाइनल में हुआ था.

IND vs NZ LIVE Score: रोहित की आतिशी बल्लेबाजी

रोहित शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी जारी. इस ओवर में उन्होंने एक छक्के और दो चौके के दम पर 14 रन बटोरे हैं. रोहित शर्मा तेजी से अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
8.0 ओवर: भारत 59/0, जीत के लिए 193 रन की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: भारत का स्कोर 50 के पार

रोहित शर्मा का एक और दमदार छक्का. सीधा मारा है, गेंदबाज के सिर के ऊपर से. 83 मीटर लंबा छक्का. स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद थी. गेंद को साइट स्क्रीन की दिशा में भेजा.


7.2 ओवर: भारत 51/0

6.2 ओवर: शुभमन गिल को मिला जीवनदान

शुभमन गिल को मिला जीवनदान. डेरेल मिचेल का प्रयास बढ़िया था, लेकिन गेंद हाथ से छिटक गई. मिडिल और लेग स्टंप पर लेंथ गेंद थी, जिसे डीप मिडविकेट पर फ्लिक किया. दाहिनी कलाई पर लगकर गेंद छिटक गई.
6.2 ओवर: भारत 40/0

IND vs NZ LIVE Score: रोहित का 92 मीटर लंबा छक्का

IND vs NZ LIVE Score: बीती 20 गेंद से कोई बाउंड्री नहीं आई थी. आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन आए थे और रोहित शर्मा के इस छक्के के साथ दबाव खत्म होता हुआ. रोहित ने स्टेप आउट किया और लॉन्ग ऑन की सीमारेखा पर लंबा छक्का लगाया है. रोहित आज रुकने वाले नहीं हैं.

5.3 ओवर: भारत 37/0

IND vs NZ LIVE Score: चार ओवर पूरे हुए

चार ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और टीम इंडिया ने 30 रन बना लिए हैं. पिछले ओवर में सिर्फ 5 रन आए हैं. भारत को यहां पर थोड़ा संभलना होगा क्योंकि टीम इंडिया विकेट नहीं गंवाना चाहेगी.

4.0 ओवर: भारत 30/0, जीत के लिए 222 रनों की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: अचानक से परेशानी में दिखे रोहित

अचानक से परेशानी में दिखे रोहित, फीजियो मैदान पर आए हैं, देखना होगा कि समस्या क्या है. वह अपना पेट पकड़े दिखे. अब वह ठीक हैं और बल्लेबाजी शुरू

IND vs NZ LIVE Score: रोहित थोड़ा जल्दी में

भारतीय टीम 251 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है, लेकिन रोहित शर्मा के अप्रोच में कोई बदलाव नहीं दिखा है. रोहित अपनी उसी अंदाज में दिख रहे हैं. दूसरे ओवर में उन्होंने दो चौकों की मदद से 13 रन बटोरे हैं. भारतीय टीम अगर इसी अंदाज में खेलती रही तो टीम इंडिया को जीत के लिए अधिक गेंद नहीं लगेंगे. 


2.0 ओवर: भारत 22/0, जीत के लिए  230 रनों की ज़रूरत

IND vs NZ LIVE Score: रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर भारतीय पारी का किया आगाज

न्यूजीलैंड की तरफ से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल आए हैं. 'हिटमैन' शर्मा ने छक्का लगाते हुए भारतीय टीम के लिए पहला  रन बनाया है.

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की साझेदारी

न्यूजीलैंड की साझेदारियां देखिए.

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड का रन रेट

पूरे मैच की कहानी समझनी है को यह ग्राफ देख लीजिए. न्यूजीलैंड का रन रेट बता रहा है कि की भारतीय गेंदबाजों ने कितनी शानदार वापसी की थी.

IND vs NZ LIVE Score: भारत को चैंपियन बनने के लिए बनाने होंगे 252

न्यूजीलैंड 250 रनों का स्कोर पार करने में सफल रही है. माइकल ब्रेसवेल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. जिस तरह से न्यूजीलैंड की शुरुआत हुई और जिस तरह से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रहे, उससे भारतीय कप्तान जरूर खुश होंगे, क्योंकि एक बार जब विकेट गिरने शुरू हुए तो न्यूजीलैंड उससे उबर नहीं पाई. डेरेल मिचेल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्होंने काफी स्लो बल्लेबाजी की. वनडे में उन्होंने 62.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके हैं.

50.0 ओवर: न्यूजीलैंड 251/7

न्यूजीलैंड ने बनाए 251 रन, भारत को जीत के लिए बनाने हैं 252 रन

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड को 7वां झटका

हार्दिक के ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर रन आउट हुए हैं. डीप पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने बुलेट थ्रो किया. केएल राहुल से यह थ्रो थोड़ा दूर था, लेकिन उन्होंने सही समय पर गेंद को कलेक्ट किया और बेल्स गिरा दी. सैंटनर का बल्ला क्रीज से दूर था. इस ओवर में 12 रन आए हैं. ब्रेसवेल अपने अर्द्धशतक से 8 रन दूरे हैं, जबकि न्यूजीलैंड 250 के स्कोर से 11 रन दूर हैं.

IND vs NZ LIVE Score: मोहम्मद शमी का मंहगा ओवर

मोहम्मद शमी का मंहगा ओवर रहा है. इस ओवर से 11 रन आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़े ही चालाकी से ब्रेसवेल ने बाउंड्री बटोरी है. ब्रेसवेल क्या अर्द्धशतक पूरा कर पाएंगे?
48.0 ओवर: न्यूजीलैंड 227/6

IND vs NZ LIVE Score: आखिरी की 18 गेंदें बची हैं

न्यूजीलैंड की पारी समाप्त होने में आखिरी की 18 गेंदें बची हैं. न्यूजीलैंड क्या 250 पार पहुंच पाएगी, यह देखना मजेदार होगा. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अभी तक 5 के पार नहीं हो पाया है. हालांकि, आखिरी के पांच ओवरों में तेजी से रन आए हैं. आखिरी पांच ओवरों में 38 रन आए हैं. भारतीय कप्तान और गेंदबाज काफी खुश होंगे. 


47.0 ओवर: न्यूजीलैंड 216/6

IND vs NZ LIVE Score: भारत को छठी सफलता

आखिरकार मोहम्मद शमी को विकेट मिला है. मिचेल की पारी समाप्त हुई. ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद. एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से आई नहीं और इस बार रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं की. मिचेल 101 गेंदों में तीन चौके के साथ 63 रन बनाकर आउट हुए.
45.4 ओवर: न्यूजीलैंड 211/6

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने पार किया 200 का स्कोर

न्यूजीलैंड ने 200 का स्कोर पार कर लिया है. अब आखिरी की 30 गेंद बची हैं और टीम को एक सम्माजनक स्कोर हासिल करना होगा. न्यूजीलैंड की नजरें आखिरी के पांच ओवरों में बड़े शॉट खेलकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की होगी.


45.0 ओवर: न्यूजीलैंड 201/5

IND vs NZ LIVE Score: मिशेल ने कितना स्लो खेला है

डेरेल मिशेल ने कितनी स्लो पारी खेली है. यह इस वैगन वील से नजर आ रहा है.

IND vs NZ LIVE Score: आखिरी के 7 ओवर बचे हैं

बीती 65 गेंदों बाद बाउंड्री आई है. आखिरी के सात ओवरों का खेल बाकी है. न्यूजीलैंड ने अभी तक 200 का स्कोर नहीं छुआ है. क्या न्यूजीलैंड यहां से 250 का स्कोर छू पाएगी, यह देखना मजेदार होगा. बता दें, 23 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब 11 से 40 ओवरों के बीच सिर्फ और सिर्फ स्पिनर्स ने गेंदबाजी की हो.
43.0 ओवर: न्यूजीलैंड 184/5

IND vs NZ LIVE Score: मिशेल का अर्द्धशतक

डेरेल मिशेल ने 91 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा है. यह उनके वनडे करियर का सबसे धीमा अर्द्धशतक है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया है. जबकि 52 फीसदी से अधिक गेंदें उन्होंने डॉट खेली हैं. 


41.5 ओवर: न्यूजीलैंड 178/5

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड क्या पहुंच पाएगी 250 के करीब

भारतीय गेंदबाजों ने किस तरह से वापसी की है, उसका अंदाजा इसी से लगाइए की न्यूजीलैंड जो 15 ओवर में 83 रन बना चुकी थी और उसका रन रेट 5.53 था, वो स्पिन के जाल में इस तरह से फंसी कि और उसके उसके बाद से 26 ओवर में 100 रन भी नहीं बन पाई है. डेरेल मिशेल 87 गेंदों का सामना करन चुके हैं और अभी तक उनका अर्द्धशतक पूरा नहीं हुआ है. अपने अर्द्धशतक को पूरा करने के लिए उन्हें एक और रन की जरूरत है. 


41.0 ओवर: न्यूजीलैंड 175/5

IND vs NZ LIVE Score: आखिरी के 10 ओवर बाकी

आखिरी के 10 ओवर बाकी हैं. अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज गियर बदलने का प्रयास करेंगे. न्यूजीलैंड का रन रेट 4 से थोड़ा अधिक है. दूसरी तरफ डेरेल मिशेल, जो काफी समय से क्रीज पर हैं और लगभग 85 गेंद खेल चुके हैं, वो अब हाथ खोलना चाहेंगे. क्रीज पर उन्हें अब मिचेल ब्रेसवेल का साथ मिला है. अगर इसी तरह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खेलते रहे तो, लगता नहीं की कीवी टीम 250 के स्कोर तक पहुंच पाएगी.
40.0 ओवर: न्यूजीलैंड 172/5

IND vs NZ LIVE Score: ग्लेन फिलिप्स बोल्ड

बोल्ड हुए ग्लेन फिलिप्स. वरुण की फिरकी समझ नहीं पाए. चौथे स्टंप पर गेंद थी, जो पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई. काफी छोटे फुटवर्क के साथ ड्राइव करने का प्रयास था. लेकिन सफल नहीं हुए और गेंद बल्लेबाज को छकाते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी. ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 34 रनों की पारी खेली.
37.5 ओवर: न्यूजीलैंड 165/5

IND vs NZ LIVE Score: फिलिप्स बोल्ड हुए

बोल्ड हुए ग्लेन फिलिप्स. वरुण की फिरकी समझ नहीं पाए. चौथे स्टंप पर गेंद थी, जो पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई. काफी छोटे फुटवर्क के साथ ड्राइव करने का प्रयास था. लेकिन सफल नहीं हुए और गेंद बल्लेबाज को छकाते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी. ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 34 रनों की पारी खेली. 


37.5 ओवर: न्यूजीलैंड 165/5

IND vs NZ LIVE Score: अब गिल से छूटा कैच

रोहित के बाद अब गिल से कैच छूटा है. 8 गेंदों में दूसरा कैच छूटा है, भारतीय खिलाड़ियों से. इस बार ग्लेन फिलिप्स थे, जिन्हें जीवनदान मिला है. डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया गया था. गिल ने बाईं ओर गोता लगाया. लेकिन गेंद हाथ से छिटक गई. जडेजा को विश्वास ही नहीं हुआ. 


36.0 ओवर: न्यूजीलैंड 156/4

IND vs NZ LIVE Score: रोहित शर्मा से छूटा कैच

अब रोहित शर्मा से कैच छूटा है. हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं था. मिड विकेट पर बचे डेरेल मिशेल. यह तीसरा कैच है, जो भारतीय खिलाड़ियों ने आज छोड़ा है. मिशेल अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. मिशेल ने पुल का प्रयास किया था. रोहित पहले ही जंप कर गए. गेंद की हाइड को सही से जज नहीं कर पाए और गेंद रोहित की उंगलियों से लगकर छिटक गई. रोहित शर्मा काफी निराश दिख रहे हैं. 


34.5 ओवर: न्यूजीलैंड 153/4

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड 150 के करीब

रवींद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी गेंद पर चौका आया है. जबकि पिछले ओवर में तीन रन आए थे. न्यूजीलैंड 150 के करीब है. डेरेल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच साझेदारी पनप रही है. 


32.0 ओवर: न्यूजीलैंड 143/4

IND vs NZ LIVE Score: 30 ओवर पूरे हुए.

बीते 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने 34 रन बटोरे हैं, जबकि एक विकेट गंवाया है. फिलिप्स के बल्ले से बाउंड्री आई थी, जो 81 गेंदों पर आई बाउंड्री थी. अब फिलिप्स हैं, जो आसानी से रन बटोर रहे हैं. दूसरे छोर पर डेरेल मिशेल हैं, जो एंकर रोल निभा रहे हैं. दोनों को रन बनाने में अब ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है. भारत को यहां एक और विकेट की तलाश 


न्यूजीलैंड 135/4.

IND vs NZ LIVE Score: देखिए कहां भारतीय गेंदबाजों ने फेंकी है गेंद

भारतीय गेंदबाजों ने किस टप्पे पर गेंद फेंकी हैं, वो देखिए, शुरुआती सात ओवरों के बाद मैच पूरी तरह से भारतीय स्पिनर्स के कंट्रोल में रहा है.

IND vs NZ LIVE Score: 12 ओवर बाद आई बाउंड्री

छक्का...14वें ओवर के बाद ये यह पहली बाउंड्री आई है. ग्लेन फिलिप्स ने सीधे बल्ले से सपाट छक्का मारा है. कुलदीप यादव के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का आया है. मिडिल और लेग में फुल गेंद थी और खड़े-खड़े साइट स्क्रीन की तरफ शॉट जड़कर आधा दर्जन रन बटोरे हैं. इस ओवर से सात रन आए हैं. 


27.0 ओवर: न्यूजीलैंड 123/4

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की वापसी की कोशिश

भारत ने मैच में शानदार वापसी की है. स्पिनर्स अपना जलवा दिखा रहे हैं. वहीं क्रीज पर मिशेल को अब फिलिप्स का साथ मिलेगा. वरुण चक्रवर्ती ने 7 ओवर पूरे हो चूके हैं. भारत को अपना शिकंजा बनाए रखने के लिए यहां पर कम से कम दो विकेट और जरूर चाहिए होंगे. बता दें, 40 से अधिक गेंद हो चुकी हैं और कोई बाउंड्री नहीं आई है.

25.0 ओवर: न्यूजीलैंड 114/4

IND vs NZ LIVE Score: भारत को चौथी सफलता

अब रवींद्र जडेजा ने सफलता दिलाई है. टॉम लैथम और डेरेल मिशेल की जोड़ी की कोशिश न्यूजीलैंड को ट्रैक पर लाने की थी, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. लेकिन जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ा. स्वीप का प्रयास था. मिलिड लेंथ पर फुल गेंद थी. लैथम इस तरह का शॉट खेलते हैं, लेकिन इस बार मिस कर गए. गेंद बल्ले से नीचे से होती हुई सीधे पैड पर लगी. अंपायर ने बिना देर किए उंगली उपर उठाई.  हालांकि, लैथम ने रिव्यू लिया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. लैथम 14 रन बनाकर पवेलियन वापस जाएंगे.


23.2 ओवर: न्यूजीलैंड 108/

IND vs NZ LIVE Score: देखिए कैसे गिरा है न्यूजीलैंड का नेट रन रेट

भारत ने विकेट झटके हैं और उसका असर हुआ है. रन रेट गिरकर पांच के करीब पहुंचा है. बीते दो ओवरों में सिर्फ 3 रन आए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 1 रन दिया है, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो रन दिए हैं.

22.0 ओवर: न्यूजीलैंड 104/3

IND vs NZ LIVE Score: 20 ओवरों का खेल पूरा हुआ

पहले 20 ओवरों का खेल पूरा हुआ है. 20 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 100 रन बनाए हैं. स्पिनर्स ने रनों की गति पर लगाम लगाई है. बीते 40 गेंदों से कोई बाउंड्री नहीं आई है. न्यूजीलैंड का रन रेट गिर है. रन रेट गिरकर अब चार के आस-पास है. टॉम लैथम और डेरेल मिशेल की साझेदारी पनप रही है.
20.0 ओवर: न्यूजीलैंड 101/3
 

IND vs NZ LIVE Score: वरूण चक्रवर्ती को फिर से अटैक पर लगाया गया है.

भारत के सबसे मिस्ट्री स्पिनर  वरूण चक्रवर्ती  फिर से अटैक पर आए हैं. चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई थी . इस समय 19वां ओवर चल रहा है. लैथम और मिचेल संभल कर न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 95/3 (18.2 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: बाल-बाल बचे लैथम

लैथम रन आउट होने से बच गए हैं. सही समय पर क्रीज के अंदर पहुंच गए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जिस अंदाज में खेल रही है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि कीवी टीम इस समय दबाव में दिख रही है. 

न्यूजीलैंड 95/3 (18 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: दबाव में न्यूजीलैंड

भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना रखा है. टीम के तीन विकेट गिर गए हैं. लैथन और डेरिल मिशेल पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. 


न्यूजीलैंड - 92/3 (17. 2 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: कुलदीप की फिरकी कर रही है न्यूजीलैंड को परेशान

 कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर बवाल खड़ा कर दिया है. न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए हैं. कुलदीप लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 86/3 (16.1 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी

रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल सही तरीके से कर रहे हैं. अबतक कीवी टीम के तीन विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर लैथम और मिचेल मौजूद हैं. न्यूजीलैंड की टीम दवाब में नजर आ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार नजर आ रही है. 

 

न्यूजीलैंड 85/3 (16.0 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की नजर साझेदारी

विकेट गिरने का असर दिखा है और न्यूजीलैंड के रनों की गति पर लगाम लगी है. बीते पांच ओवरों में सिर्फ 14 रन आए हैं और 2 विकेट भी गिरे हैं. डेरेल मिशेल और टॉम लैथम की जोड़ी की कोशिश यहां से एक साझेदारी की होगी, जबकि भारत चौथे विकेट की तलाश में है. आज स्पिनर्स ने अपना काम किया है.

15.0 ओवर: न्यूजीलैंड 83/3

IND vs NZ LIVE Score: भारत को मिली बड़ी सफलता

कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया है. पहले ओवर में उन्होंने रचिन को आउट किया और दूसरे ओवर में केन विलियमसन को. केन विलियमसन पर सबकी निगाहें थीं. न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है कुलदीप ने. गुगली गेंद थी, लॉन्ग ऑन की दिशा में पुश करने का प्रयास था. लेकिन मिल टाइम कर गए और गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधे बॉलर के पास गई. कुलदीप ने आसान का कैच लपका. विलियमसन गेंद को ठीक से पढ़ नहीं पाए. सिर्फ 11 रन बना पाए. 


12.2 ओवर: न्यूजीलैंड 75/3

IND vs NZ LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता

कुलदीप यादव...कुलदीप यादव ने आते है भारत को सफलता दिलाई है. पहला ओवर फेंकने आए, पहली ही गेंद और सबसे बड़ा विकेट. रचिन रवींद्र पवेलियन में. गुगली गेंद थी. पांचवें स्टंप से अंदर आई. रचिन चौंक गए. किसी तरह रोकने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर हो गई थी. गेंद बल्लेबाज को छकाते हुए  विकेट से मुलाकात करने गई. भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिली है. रचिन 29 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. 


10.1 ओवर: न्यूजीलैंड 69/2

IND vs NZ LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला विकेट गिरने के बाद रनों की गति कम हुआ है. क्रीज पर अब केन विलियमसन और रचिन रवींद्र की जोड़ी है. रचिन रवींद्र आज अपने तेवर दिखा रहे हैं. भारत को जल्द से जल्द अपना विकेट हासिल करना होगा. पहले 10 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 69 रन बनाए हैं.
10.0 ओवर: न्यूजीलैंड 69/1

IND vs NZ LIVE Score: वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई सफलता

वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने विल यंग का विकेट हासिल किया है. भारत को यह साझेदारी तोड़नी थी और वरुण चक्रवर्ती ने अपना काम किया. सीधा प्लंब हुए. अंपायर ने ज्यादा नहीं सोचा और तुरंत उंगली खड़ी की. फुल गेंद थी. अंदर की तरफ ड्रिफ्ट हो रही थी.फ्लिक करने का प्रयास था. लेकिन गलत लाइन पर खेल गए. विल यंग को 23 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. 


7.5 ओवर: न्यूजीलैंड 57/1

IND vs NZ LIVE Score: शमी से छूटा कैच

मोहम्मद शमी से छूटा रचिन रवींद्र का कैच. मोहम्मद शमी से छूटा रचिन रवींद्र का कैच, मौका बन गया था, हालांकि, आसान नहीं था. फुल गेंद को सीधे बल्ले से ड्राइव का प्रयास किया था. फॉलो थ्रो में कैच लपक नहीं पाए मोहम्मद शमी. उनके हाथ में भी चोट लगी है. फीजियो मैदान पर आए हैं. शमी के हाथ में पट्टी बांधी गई है. अच्छी बात यह है कि यह उनका दायां हाथ है.
7.0 ओवर: न्यूजीलैंड 51/0

IND vs NZ Final LIVE: न्यूजीलैंड 50 के करीब

पांच ओवरों का ही खेल हुआ है. रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया है. वरुण चक्रवर्ती के ओवर की पहली ही गेंद वाइड थी, जिस पर बाई के चार रन आए हैं. इस ओवर में भी 9 रन आए हैं. भारत को विकेट की तलाश है. न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के करीब. 


6.0 ओवर: न्यूजीलैंड 46/0

IND vs NZ LIVE Score: एक और मंहगा ओवर

रचिन रवींद्र ने अब मोहम्मद शमी से ओवर में बाउंड्री बटोरी है. शमी के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका आया है. एक और ओवर, जिसमें 10 से अधिक रन आए है.  


5.0 ओवर: न्यूजीलैंड 37/0

IND vs NZ LIVE Score: हार्दिक का मंहगा ओवर

लगातार तीन ओवर तक खामोश रहने के बाद एक ही ओवर में सारा दबाव खत्म किया. रचिन रविंद्र ने हार्दिक पांड्या को निशाने पर लिया है और उन्होंने इस ओवर में एक छक्का और दो चौके के दम पर 16 रन बटोरे हैं. जो दबाव बना था, वो खत्म हुआ. न्यूजीलैंड का रन रेट 6 के पार पहुंचा. 


4.0 ओवर: न्यूजीलैंड 26/0

IND vs NZ Final LIVE: दूसरे छोर से हार्दिक

दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या है. हार्दिक ने अपने इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए हैं. शुरुआती दो ओवर शानदार. न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी करते हुए. 


2.0 ओवर: न्यूजीलैंड 6/0

IND vs NZ Final LIVE: जाफर का ट्वीट

IND vs NZ Final LIVE: पहला ओवर पूरा हुआ

पहला ओवर पूरा हो चुका है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है. ओवर की आखिरी गेंद पर चौका आया है. यह इनिंग की पहली बाउंड्री. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शानदार ड्राइव किया. 


1.0 ओवर: न्यूजीलैंड 4/0

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत की नजरें जल्द से जल्द विकेट हासिल करने की होगी.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, रचिन रवींद्र और विल यंग की सलामी जोड़ी क्रीज पर

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड में एक बदलाव

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती 

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के, नाथन स्मिथ.

IND vs NZ Final LIVE: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. न्यूजीलैंड इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, जबकि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है.

IND vs NZ Final LIVE: आकाश चोपड़ा ने पिच रिपोर्ट दी है

आकाश चोपड़ा ने बताया है कि यह वही पिच है जिस पर भारत-पाकिस्तान मैच खेला गया था. आकाश चोपड़ा का कहना है कि पिच बहुत सूखी है, लेकिन रॉक हार्ड है. ये पैच नहीं टूटेंगे. बहुत अधिक टर्न नहीं है और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, पिच खराब होती रहेगी. पहले बल्लेबाजी करना अहम होगा. टीमें 270 और उससे अधिक का स्कोर बनाने की कोशिश करेंगी.

India vs New Zealand Final LIVE: एबी डिविलिलियर्स ने फाइनल मुकाबले पर कहा

"मिस्टर 360" का नाम से विख्यात एबी डिविलिलियर्स ने कहा, "पिछले मैच में भारत ने भी कीवी टीम को हराया है. लेकिन न्यूजीलैंड टीम काफी मजबूत है, यह ध्यान रखने वाली बात है. लेकिन मैं भारत को फेवरेट मानता हू. मैं चाह रहा हूं कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो. एबी ने माना है कि दोनों टीम में मेरे दोस्त है और इसलिए मैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभमकानाएं."

India vs New Zealand Final LIVE: माइकल क्लार्क ने फाइनल मुकाबले पर कहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने माना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) फाइनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. और फाइनल में शतक लगाने में सफल रहेंगे. क्लार्क ने कहा कि, "मुझे लगता है कि फाइनल में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे और शतक लगाएंगे." Michael Clarke ने ये भी कहा कि, यदि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो केन विलियमसन को शतक लगाना होगा जिससे वो दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की छूट दे सके. वहीं, क्लार्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस मैच में स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं. क्लार्क के अनुसार कीवी टीम की ओर से मिचेल सैंटनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे. 

India vs New Zealand Final LIVE: रमीज राजा ने फाइनल मुकाबले पर कहा

टॉस जीत के क्या करना है देखिए ये वही पिच है है जो कि पाकिस्तान-भारत के मैच में इस्तेमाल हुई थी करीब 14,15 दिन इसको आराम करने दिया गया है, इस पर और कोई मैच नहीं हुआ, इसमें एक तरह से फ्रेशनेस होगी लेकिन ये वही पिच है जो कि भारत को शायद ज्यादा सूट करती है और गेंद ग्रिप भी करता है और स्पिन भी करता है. जो आखिरी मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया से खेला था वो इतनी ज्यादा स्पिनिंग ट्रैक नहीं था गेंद रुक कर बल्ले पर ठीक-ठाक आ रहा था सो अब न्यूजीलैंड जो है इसको डिस्क्राइब करना या कुछ पहले से प्रिडिक्ट करना थोड़ा सा मुश्किल है इसलिए कि यह मैंने पहले भी बात की है कि ये रडार के नीचे उड़ते हैं और ये इकट्ठा होकर खेलते हैं. वन फॉर ऑल एंड ऑल फॉर वन के मकसद है इनका और इसी बुनियाद पर ये मैचे जीतते हैं और मैच जीतने की बड़ी वजह क्या बनती है जो स्ट्रेटजी है जो प्लान है उसकी एक्सक्यूट लाजवाब है. 

India vs New Zealand Final LIVE: कप्तान रोहित संग टीम इंडिया पहुंची स्टेडियम

India vs New Zealand Final LIVE: टीम इंडिया पहुंची स्टेडियम, देखिये चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के पिच की पहली झलक

India vs New Zealand Final LIVE: जीतने पर विजेता टीम को मिलेगा पैसा छप्पर फाड़ के

टीम रोहित अगर अगर चैंपियन बनती है, तो उसे 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 19.49 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये) मिलेंगे. मतलब भारत को जीतने पर ग्रुप स्टेज के मैचों की रकम को मिलाकर 21.4 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर भारत अगर हार जाता है, तो उसे करीब 1.34 मिलियन डॉलर (करीब 11.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जाहिर है कि जब इनामी रकम इतनी मोटी है, तो मुकाबला बहुत ही घमासान होने जा रहा है. देखते हैं कि किसके हिस्से में करीब 20 करोड़ रुपये आते हैं और किसके हिस्से में इससे आधी रकम.

India vs New Zealand Final LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण का धमाकेदार प्रदर्शन

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे हैं. लीग मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वरुण ने अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और अहम विकेट लिए. उसके बाद सेमीफाइनल में भी उसी प्रदर्शन को दोहराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वरुण ने सेमीफाइनल मुकाबले में 3 विकेट झटके थे और भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी वरुण चक्रवर्ती बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं क्योंकि दुबई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल रही है.  

India vs New Zealand Final LIVE: रोहित शर्मा vs मैट हेनरी

रोहित शर्मा और मैट हेनरी के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा. रोहित हाल के समय में तेजी से रन बनाते हैं. उनका अब एक ही काम है कि वो क्रीज पर जाते हैं और तेजी से रन बनाकर बाकी के दूसरे बल्लेबाजों पर से दवाब हटा देते हैं .इस फाइनल मैच में भी रोहित तेजी से रन बनाने की भरसक कोशिश करेंगे. ऐसे में मैट हेनरी आज रोहित को जल्द से जल्द पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे. रोहित का का न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी रिकॉर्ड अच्छा है.कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 30 वनडे मैचों में रोहित ने 36.92 की औसत से 997 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल है. बता दें कि हेनरी के खिलाफ रोहित ने अबतक वनडे में 59 गेंद का सामना किया जिसमें रोहित ने 59 रन बनाए हैं. रोहित को मैट हेनरी ने दो बार आउट करने में सफलता हासिल की है. हेनरी के खिलाफ रोहित ने 100.0 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में सफलता हासिल करने में सफल रहे हैं. 

India vs New Zealand Final LIVE: मिचेल सेंटनर vs विराट कोहली

मिचेल सेंटनर  न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं. ऐसे में फाइनल में मिचेल सेंटनर  और कोहली के बीच मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. मिचेल सेंटनर की बाएं हाथ की स्पिन इस टूर्नामेंट में काफी प्रभावी रही है, खास तौर पर बीच के ओवरों में.  सेमीफाइनल में  साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका तीन विकेट लेना सबसे खास रहा था. अब फाइनल में कोहली और सेंटनर के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी. विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में सेंटनर, कोहली को जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि वनडे में  मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल 259 गेंद का सामना किया है और 69.5 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं. वहीं, सेंटनर के खिलाफ कोहली असहज भी नजर आते हैं. सेंटनर के खिलाफ कोहली डॉट गेंद ज्यादा खेलते हैं. 

India vs New Zealand Final LIVE: रचिन रविंद्र vs मोहम्मद शमी

रचिन रविंद्र एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि उनका विकेट जल्द से जल्द मिल जाएं. ऐसे में शुरुआत में ही मोहम्मद शमी को जोर लगाना होगा. मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में नई गेंद से महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाते हुए भारत के गेंदबाजी आक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शमी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को वनडे में तीन पारियों में दो बार आउट करने में सफल रहे हैं. शमी बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ खास तौर पर प्रभावी रहते हैं. उन्होंने 101 पारियों में 27.98 की औसत से 62 विकेट अपने नाम किए हैं. मैच में उनकी नई गेंद की भूमिका अहम होगी.

India vs New Zealand Final LIVE: केन विलियमसन vs वरुण चक्रवर्ती

केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के सबसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. विलियमसन का वरुण चक्रवर्ती के साथ मुकाबला  दिलचस्प होने वाला है.  चक्रवर्ती भारत के सबसे बडे़ एक्स फैक्टर हैं और रोहित, वरूण का इस्तेमाल रचिन रविंद्र और विलियमसन के खिलाफ जरूर करेंगे.  वनडे में विलियमसन का लेग स्पिनरों के खिलाफ औसत 42.86 का रहा है, जो दर्शाता है कि वह इस चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं. ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. 

India vs New Zealand Final LIVE: फाइनल में कौन रहेगा हावी?

भारत को अपने स्पिनरों से बड़ी उम्मीदें होंगी. रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की चौकड़ी टीम को बढ़त दिला सकती है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है. काइल जैमीसन, मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को चुनौती दे सकती है. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के पास मिशेल सेंटनर के रूप में एक शानदार स्पिनर है, जबकि माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स भी स्पिन गेंदबाजी में उपयोगी साबित हो सकते हैं.  

India vs New Zealand Final LIVE: ICC टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड अब तक चार बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में आमने-सामने आ चुके हैं. इन चार में से तीन बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की, जबकि भारत को सिर्फ एक जीत मिली है.  

साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल – न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता.  

साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल – न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ा.  

साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल – न्यूजीलैंड ने फिर से भारत को हराया और खिताब अपने नाम किया.  

साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल – भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर नॉकआउट मुकाबले में पहली बार जीत दर्ज की.

India vs New Zealand Final LIVE:

फाइनल में टॉस के रिकॉर्ड को देखा जाए तो टॉस जीतने वाली टीम को 4 बार जीत मिली है तो वहीं, 4 बार टॉस हारने वाली टीम खिताब जीतने में सफल रही है. 

India vs New Zealand Final LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कौन बनेगा 'टॉस का बॉस'? कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं की सूची (1998-2025) और टॉस List of ICC Champions Trophy Winners and toss (1998-2025)

साल  विनर रनर अप होस्ट देश टॉस 
1998 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज बांग्लादेश साउथ अफ्रीका
2000 न्यूजीलैंड भारत केन्या न्यूजीलैंड 
2002 भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता श्रीलंका श्रीलंका
2004 वेस्टइंडीज इंग्लैंड इंग्लैंड  वेस्टइंडीज
2006 ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज भारत  वेस्टइंडीज
2009 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड  साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड 
2013 भारत  इंग्लैंड  इंग्लैंड और वेल्स इंग्लैंड 
2017 पाकिस्तान भारत  इंग्लैंड और वेल्स भारत 
2025 ..?... .?... दुबई ?

India vs New Zealand Final LIVE: रमीज राजा ने फाइनल मुकाबले पर कहा

टॉस जीत के क्या करना है देखिए ये वही पिच है है जो कि पाकिस्तान-भारत के मैच में इस्तेमाल हुई थी करीब 14,15 दिन इसको आराम करने दिया गया है, इस पर और कोई मैच नहीं हुआ, इसमें एक तरह से फ्रेशनेस होगी लेकिन ये वही पिच है जो कि भारत को शायद ज्यादा सूट करती है और गेंद ग्रिप भी करता है और स्पिन भी करता है. जो आखिरी मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया से खेला था वो इतनी ज्यादा स्पिनिंग ट्रैक नहीं था गेंद रुक कर बल्ले पर ठीक-ठाक आ रहा था सो अब न्यूजीलैंड जो है इसको डिस्क्राइब करना या कुछ पहले से प्रिडिक्ट करना थोड़ा सा मुश्किल है इसलिए कि यह मैंने पहले भी बात की है कि ये रडार के नीचे उड़ते हैं और ये इकट्ठा होकर खेलते हैं. वन फॉर ऑल एंड ऑल फॉर वन के मकसद है इनका और इसी बुनियाद पर ये मैचे जीतते हैं और मैच जीतने की बड़ी वजह क्या बनती है जो स्ट्रेटजी है जो प्लान है उसकी एक्सक्यूट लाजवाब है. 

India vs New Zealand Final LIVE: भारत की जीत के लिए शमी के रिश्तेदारों ने मांगी दुआ

India vs New Zealand Final LIVE: नन्हें फैंस ऐसे बढ़ा रहे भारतीय टीम का हौसला

India vs New Zealand Final LIVE: भारत की जीत के लिए हवन-पूजन

India vs New Zealand Final Weather Update LIVE: कैसा रहेगा आज दुबई का मौसम

दुबई में आज मौसम ठीक रहने की संभावनाए हैं. दुबई में आज  तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन ढलने के साथ तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम को तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस (82.4 डिग्री फारेनहाइट) हो जाने का अनुमान है.

India vs New Zealand Final LIVE: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबतक खेले गए हैं इतने मुकाबले

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 62 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 23 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 मैच जीते गए हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन रहा है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355/5 रहा है, जो 2015 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच के दौरान बना था. 

India vs New Zealand Final LIVE: भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए हैं

इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए हैं और चार में से तीन बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है.  इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य भारत ने हासिल किया है, जब उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.  इस चैंपियंस ट्रॉफी के चार मैचों में स्पिनरों ने 35 की औसत और 4.77 की इकॉनमी से 30 विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाजों ने भी इतने ही विकेट लिए हैं, लेकिन उनका औसत 28 और इकॉनमी 5.36 रहा है. 

India vs New Zealand Final LIVE: दुबई की पिच क्या असर दिखाएगी?

खिताबी मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 241 रन बनाए और भारत ने 43वें ओवर में छह विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. 

India vs New Zealand Final LIVE: दुबई की पिच क्या असर दिखाएगी?

खिताबी मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 241 रन बनाए और भारत ने 43वें ओवर में छह विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. 

IND vs NZ Final LIVE: आईसीसी इवेंट्स में भारत-न्यूजीलैंड

चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार दोनों टीम एक दूसरे खिलाफ खेले ही जिसमें एक में जीत और एक में हार सामना करना पड़ा है. टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए और तीनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के तहत दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें कीवी टीम ने तीन और भारत ने एक टेस्ट मैच जीता है. एक मैच ड्रा रहें हैं. 

India vs New Zealand Final LIVE: आईसीसी इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने मैच खेले गए हैं

आईसीसी आईसीसी इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 21 मैच हुए हैं जिसमें 7 में भारत को जीत मिली है. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 5 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है, एक मैच बिना परिणाम के रहा है. 

India vs New Zealand Final LIVE: आईसीसी knock out इवेंट में भारत बनाम न्यूजीलैंड

आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 4 मैच हुए हैं जिसमें तीन में कीवी टीम को जीत मिली है तो वहीं एक में भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. 

India vs New Zealand Final LIVE: भारत और न्यूजीलैंड का वनडे में कैसा रहा है रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में अबतक कुल 119 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 61 मैचों में जीत और कीवी टीम को 50 मैचों में जीत मिली है. सात मैच बिना किसी परिणाम को रहा है और एक मैट टाई रहा है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: