वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) की किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया है. एक तरफ जहां बर्मिंघम डिस्ट्रिक्ट प्रीमियर लीग में डेब्यू मैच में बिना रन बनाए आउट हो गए थे तो वहीं दूसरी ओर उनकी कार भी चोरी हो गई है. क्रिकेटर ने ट्वीट कर खुद इस बात का खुलासा किया है. ब्रैथवेट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किस तरह से उनकी किस्मत ने उनके साथ खेला किया है. उन्होंने लिखा, 'कल क्या दिन था,- छह महीने की चोट के बाद पहली बार किसी खेल में गेंदबाजी, पहली ही गेंद पर डक, फिर कार चोरी लेकिन क्या आप जानते हैं, आज सुबह उठा, सूरज चमक रहा है और धन्यवाद दे रहा है.'
दरअसल सोशल मीडिया पर उनके 'डक' पर आउट होने का वीडियो भी सामने आया है, लेकिन ब्रैथवेट ने खुद से ही कार के चोरी होने की खबर दी है. बता दें कि कार्लोस ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज के लिए 3 टेस्ट, 44 वनडे और 41 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, ब्रैथवेट ने साल 2011 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी.
What a day yesterday
— Carlos Brathwaite (@CRBrathwaite26) April 17, 2022
- First time bowling in a game after injury for six months
- First ball duck from a long hop
- Car stolen
But you know what , woke up this morning , Sun is shining and giving thanks
2016 वर्ल्ड कप में ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज को बनाया था चैंपियन
भले ही हास के समय में ब्रैथवेट का करियर ढलान पर है लेकिन 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में ब्रैथवेट का बड़ा हाथ रहा था. ब्रैथवेट ने फाइनल मुकाबले में लगातार 4 छक्के जमाकर वेस्टइंडीज को विश्व विजेता बना दिया था. कैरेबियन खिलाड़ी ने स्टोक्स पर एक ही ओवर में 4 छक्के जड़ कर करिश्मा कर दिखाया था और अपनी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. आज भी स्टोक्स उस गहरे जख्म को नहीं भूला पाए हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं