India vs New Zealand 1st T20I: अब यह तो आप जानते ही हैं कि टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके मेंटोर एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच कितनी ज्यादा छनती है. पूर्व में ऐसे कई मौके रहे, जब हार्दिक ने खुलकर धोनी के प्रति अपने प्यार और सम्मान को प्रदर्शित था. यह कोविड-काल के बाद का समय था, जब हार्दिक अपने भाई क्रुणाल के साथ धोनी का जन्मदिन मनाने रांची पहुंच गए थे. और अब जब टीम इंडिया वीरवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने धोनी के गृहनगर रांची पहुंची तो भला ऐसे कैसे हो सकता था कि हार्दिक अपने मेंटोर से न मिलते.
रांची पहुंचते ही हार्दिक ने धोनी से मुलाकात तो की ही, बल्कि "गुरु" मिलन की तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की. इस फोटो में धोनी एक ऐसी मोटरबाइक पर दिख रहे हैं, जैसी शोले फिल्म में "ये दोस्त हम नहीं तोड़ेंगे..." गाने के दौरान दिखायी गयी थी.
Sholay 2 coming soon pic.twitter.com/WixkPuBHg0
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 26, 2023
इस तस्वीर में जहां हार्दिक बाइक की मेन सीट, तो एमएस धोनी उसे जुड़े सीट पर बैठे दिखायी पड़ रहे हैं. और इसका कैप्शन हार्दिक ने दिया है-"शोले 2 कमिंग सून." इससे आप इन दोनों की दोस्ती के बारे में सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं. वैसे आप तो यह जानते ही हैं कि धोनी कितने बड़े बाइकप्रेमी हैं. ऐसे में एक बार को यह तस्वीर धोनी के गैराज की हो सकती हैं, जहां धोनी ने अपनी तमाम पुरानी से लेकर नयी बाइक जमा कर रखी हैं. बहरहाल, हार्दिक और धोनी की यह तस्वीर फैंस को बहुत ही पसंद आ रही है और इस पर खासी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है.
वनडे में मेहमान न्यूजीलैंड का सफाया करने के बाद अब टीम हार्दिक की नजर शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज पर टिकी है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले को लेकर टीम इंडिया ने वीरवार को नेट पर खासा अभ्यास किया. और जब धोनी भी स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, तो खिलाड़ी उनकी उपस्थिति में खासे उत्साहित दिखायी पड़े.
फैंस को तस्वीर खासी पसंद आयी
Close Enough pic.twitter.com/B53WZedyyz
— (@Prithviraj7781) January 26, 2023
धोनी के गैराज की ही तस्वीर है
Mahi's vintage car garage
— MSDian™ (@ItzThanesh) January 26, 2023
यह प्रशंसक हार्दिक को नसीहत दे रहा है
Ye ENFIELD toh badiya hai but Thoda ONFIELD nakhre kam kiya karo hardik pandya!
— Puneet Singh Deol (@PuneetDeol777) January 26, 2023
ये भी पढ़े-
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं