
Boxing Day Test Cameron Green: टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के बाद हाथ में गेंद लेकर चलते कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के शानदार स्पैल की सराहना करने के लिए पूरा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) अपने पैरों पर खड़ा हो गया, वह भी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच में ग्रीन के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. यह सत्र पूरी तरह से एक अलग नोट पर शुरू हुआ क्योंकि काइल वेरिन और मार्को जानसन की जोड़ी ने वास्तव में अच्छी पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक बनाए. केवल यही दो बल्लेबाज जो प्रोटियाज के लिए खड़े हुए. हालांकि एक बार यह स्टैंड टूट गया था. कैमरून ग्रीन (Cameron Green) द्वारा अकेले ही पारी को अलग थलग कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया जिस स्थिति में है उससे वास्तव में खुश होगा. एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका खुद को एक मुश्किल स्थिति में पा रहा है. हाथ में गेंद के साथ उन्हें एक ठोस शुरुआत की जरूरत है और उनके पास बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए पर्याप्त सक्षम गेंदबाजी आक्रमण है.
Five wicket haul by Cameron Green - South Africa bundled out for 189. pic.twitter.com/s3W8poEgFm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2022
आपको बता दें कि आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) में महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में कैमरून ग्रीन का भी नाम शामिल है.बता दें कि ग्रीन नीलामी में दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ आए थे. उनके लिए पहली बोली आरसीबी (Rcb) ने लगाई. और जब मुंबई (Mumbai Indians) इस बोली में शामिल हुआ, तो बोली सात करोड़ पर पहुंच गई. लेकिन जब दिल्ली इसमें शामिल हो गया, तो मुकाबला एक अगले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में बाजी मुंबई के साथ लगी, जिसने 17.50 करोड़ की बोली लगाकर कैमरून को अपने खेमें में लाने में सफलता हासिल कर ली.
📽️ Cameron Green makes merry & is SOLD to @mipaltan for INR 17. 50 Crore 👌 #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/cFdXbYIIUO
— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
After Complete 5 - Wickets Haul His Celebration😌❤️#AUSvSA | #camerongreenpic.twitter.com/DnomuikALE
— 𝓢𝓾𝓫𝓱𝓪𝓼𝓱𝓻𝓮𝓮45 (@subhu__RO45) December 26, 2022
ये भी पढ़े-
* VIDEO: Boxing Day Test के दौरान कुछ इस अंदाज़ में याद किये गए Shane Warne
* IPL Auction 2023: Sam Curran को था एहसास Auction में बोली लगेगी खास, पढ़िए पूरी खबर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं