विज्ञापन
Story ProgressBack

केन विलियमसन के बाद इस देश के कप्तान ने भी दिया इस्तीफा

Brian Masaba Steps Down as Uganda captain: युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने यह बड़ा फैसला एकाएक नहीं लिया है. बल्कि वह लंबे समय से इस मामले पर विचार कर रहे थे. 

Read Time: 2 mins
केन विलियमसन के बाद इस देश के कप्तान ने भी दिया इस्तीफा
Kane Williamson and Brian Masaba

Brian Masaba Steps Down as Uganda captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अभी फैंस इस बड़े सदमे से उबर भी नहीं पाए हैं कि एक और कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह कोई और नहीं युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा हैं. 32 वर्षीय मसाबा का कहना है कि उन्होंने यह बड़ा फैसला एकाएक नहीं लिया है. बल्कि वह लंबे समय से इस मामले पर विचार कर रहे थे. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा, 'मैं पिछले काफी समय से इस मुद्दे पर विचार कर रहा था. युगांडा क्रिकेट टीम की अगुवाई करना मेरे लिए सबसे सम्मानजनक बात रही. ना केवल जारी टी20 वर्ल्ड कप में, बल्कि पिछले 5 सालों से मैं युगांडा की टीम का अगुवाई कर रहा था. कप्तान रहते हुए व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में काफी विकास हुआ है. इस दौरान मैंने कैसी लीडरशिप की जाती है और साथ ही त्याग भावना हो अच्छी तरह से सिखा. यह चीज जीवन भर मेरे काम आएगी.'

ब्रायन मसाबा का कैसा रहा टी20 क्रिकेट करियर?

ब्रायन मसाबा ने अबतक कुल 63 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उन्हें 27 पारियों में 16.20 की औसत से 24 सफलता हाथ लगी है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह इतने ही मुकाबलों की 39 पारियों में 16.88 की औसत से 439 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. यहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 37 रन का है.

यह भी पढ़ें- 4,6,4,6,6,4, फिलिप साल्ट ने रोमारियो शेफर्ड के ओवर में कर दी छक्के-चौकों की घनघोर बारिश, VIDEO 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उमर अकमल ने की भविष्यवाणी, बताया किसके हाथ में जाएगी टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती हुई ट्रॉफी
केन विलियमसन के बाद इस देश के कप्तान ने भी दिया इस्तीफा
Shocking changes to happen in Pakistan cricket, PCB is going to take many big decisions together - Report
Next Article
पाकिस्तान क्रिकेट में आने वाला है भूचाल, PCB लेने वाला है बड़ा एक्शन, कुछ ऐसे बदल जाएगी पूरी टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;