विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

‘गेंदबाज अब पहले की तरह Virat Kohli से नहीं डरते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

एशिया कप के इतिहास में विराट कोहली (Asia Cup) का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेली 14 पारियों में कुल 733 रन बनाए हैं. वो इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

‘गेंदबाज अब पहले की तरह Virat Kohli से नहीं डरते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
Virat Kohli को वापसी की उम्मीद
नई दिल्ली:

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी एशिया कप (Asia Cup 2022) से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत UAE में 27 अगस्त को होगी. पूर्व कप्तान पिछले कुछ समय से अपने टॉप फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं और फैंस को आशा होगी कि आने वाली प्रतियोगिता से धमाकेदार वापसी करेंगे. भारत के सफल इंग्लैंड दौरे के बाद से कोहली ब्रेक पर चल रहे हैं. इस सीरीज (ENG vs IND) में भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. इंग्लैंड में खेले गए सभी फॉर्मेट की कुल 6 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सर्वाधिक सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ESPNCricinfo में लिखे अपने आर्टिकल में कोहली के बुरे फॉर्म का विश्लेषण किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कोहली के ‘क्लास और स्किल' पर तो कोई संदेह नहीं बनता लेकिन विश्व स्तरीय बल्लेबाज के तौर पर उनके दबदबे में एक बड़ी गिरावट आई है.

‘100 नहीं आ रहा है', Yuvi की सलाह ने Gill को दिलाया पहला शतक, युवा बल्लेबाज ने किया खुलासा- Video

Asia Cup की नई सुनेहरी ट्रॉफी आई सामने, UAE के खूबसूरत नजारों के बीच लॉन्च किया गया ये Video

चोपड़ा ने लिखा, “विराट कोहली के क्लास और उनके स्किल' के बारे में किसी के मन में कोई संदेह नहीं है, और भले ही वह यहां से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रन नहीं बनाते हैं, फिर भी उन्हें क्रिकेट खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक माना जाएगा. एक ऐसा व्यक्ति जिसने अलौकिक चीजें कीं और तीनों प्रारूपों में महारत हासिल की, जैसे लगभग किसी ने नहीं की.”

उन्होंने आगे कहा, “फिर भी, इस तथ्य से कोई छिपा नहीं है कि जादू की छड़ी की तरह काम करने वाला बल्ला अब उसकी आज्ञा का पालन नहीं कर रहा है. हिट से ज्यादा मिस हैं. अजेयता की आभा फीकी पड़ गई है और उनकी मौजूदगी से गेंदबाजों के मन में पहले जैसा डर नहीं है.”

कोहली ने अब तक एशिया कप (Asia Cup) की 14 पारियों में कुल 733 रन बनाए हैं. वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. फैंस को उम्मीद होगी कि एक बार फिर वो अपने पूराने फॉर्म में लौटकर उसी तरह बल्ले से रन बरसाएंगे.

Vinod Kambli के लिए जॉब ऑफर! महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन ने दिया इतने लाख महीने की नौकरी का ऑफर  

‘आज खुश तो बहुत होंगी Sara', शुभमन गिल द्वारा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर Twitter यूजर्स का कमाल का रिएक्शन 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com