रणजी ट्रॉफी सीजन शुरू होने जा रहा है. अलग-अलग राज्यों की की टीमों का ऐलान हो रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली टीम में एक हैरानी भरा फैसला देखने को मिला है. इस टीम में ईशांत शर्मा, आईपीएल स्टार नितीश राणा सहित कई बड़े नाम हैं, लेकिन सेलेक्टरों ने सौ टेस्ट मैचों अनुभवी ईशांत की अनदेखी करते हुए कप्तानी बीस साल के यश धुल को सौंपी है. धुल संभवत: दिल्ली की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शानदार आगाज करने वाले धुल को अपने नौवें प्रथम श्रेणी मैच में ही टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा. अब तक खेले गए आठ मैच में उन्होंने 72 से अधिक की औसत से चार शतकों के साथ 820 रन बनाए हैं.
SPECIAL STOREIS:
ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न
ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड
ऐसा समझा जाता है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के शीर्ष अधिकारी इस सत्र से कड़े बदलाव करना चाहते थे और निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल होने तथा नेतृत्व क्षमता के कारण धुल को बागडोर सौंप दी गई है. डीडीसीए की चयन समिति के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘कहीं न कहीं हमें सीमा रेखा खींचनी थी.'
टीम का चयन महाराष्ट्र के खिलाफ पुणे में 13 से 17 दिसंबर और असम के खिलाफ 17 से 20 दिसंबर तक होने वाले शुरुआती दो मैच के लिए किया गया है. सूत्र ने कहा, ‘इशांत को भी कुछ मैच दिए गए हैं. उम्मीद करते हैं कि वह और अधिक जिम्मेदारी निभाएंगे.'
धुल 20 साल और 29 दिन की उम्र के साथ टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी की तुलना में लाल गेंद का अधिक अनुभव है. इन सभी ने पिछले साल आईपीएल में पदार्पण किया था. समझा जाता है कि लाल गेंद से कप्तानी के लिए टी20 विशेषज्ञ राणा के नाम पर विचार नहीं किया गया है. दिल्ली की टीम इस प्रकार है:
यश धुल (कप्तान), हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, अनुज रावत, वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, इशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा, प्रांशु विजयरान
यह भी पढ़ें:
शादी की पांचवीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए किंग कोहली, क्वीन अनुष्का शर्मा के लिए लिखा प्यारा मैसेज
'ईशान किशन के दोहरा शतक बनते ही राहुल द्रविड़ ने लगाई दहाड़, देखकर यकीन नहीं होगा- Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं