IND vs BAN: ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

Ishan Kishan: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहराम मचाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. वो भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

IND vs BAN: ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

Ishan Kishan ने मचाया गदर

Ishan Kishan: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहराम मचाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. वो भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की ओर से वनडे में दोहरा शतक ईशान से पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे. रोहित ने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाए हैं. वहीं, ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. अबतक वनडे में दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, फखर जमां ने लगाए हैं. वैसे, वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. भारत के हिट मैन ने 264 रन की पारी वनडे में खेली है. 

ईशान किशन का विश्व रिकॉर्ड, सबसे तेज किया यह कारनामा

बता दें कि वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने 138 गेंद पर दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था.  ईशान ने 126 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया. यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जमाया गया सबसे तेज दोहरा शतक है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईशान किशन 210 रन बनाकर आउट हुए. अपनी 210 रन की ऐतिहासिक पारी में ईशान ने 130 गेंद का सामना किया जिसमें 24 चौके और 10 छक्के लगाए.