
Bhuvneshwar Kumar record: आईपीएल 2025 (IPL 2025, MI vs RCB) के 20वें मैच में आरसीबी ने मुंबई को 12 रन से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भुवी आईपीएल इतिहास में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर भुवी ने डीजे ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. डीजे ब्रावो ने आईपीएल में कुल 183 विकेट लिए थे. अब भुवी 184 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. भुवीने 179 पारी में 184 विकेट लेने का कमाल किया है. बता दें कि ब्रावो ने 158 आईपीएल पारी में 183 विकेट लिए थे. यानी भुवनेश्वर कुमार ने तेज गेंदबाज की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.
तेज गेंदबाज द्वारा आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट (Most IPL wickets by a pacer)
184* – भुवनेश्वर कुमार (179 पारी)
183 – डीजे ब्रावो (158 पारी)
170 – लसिथ मलिंगा (122 पारी)
165 – जसप्रीत बुमराह (134 पारी)
144 – उमेश यादव (147 पारी)
इसके साथ-साथ भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं .इस मामले में सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने आईपीएल में 206 विकेट लिए हैं. वहीं, ओवरऑल भुवनेश्वर कुमार भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तो वहीं, टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. भुवी के नाम टी-20 क्रिकेट में कुल 312 विकेट दर्ज है. वहीं, टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत की ओर से चहल के नाम है. चहल ने 365 टी-20 विकेट अपने करियर में अबतक चटकाने में सफलता हासिल कर ली है. (Most T20 wickets by Indians)
T20 विकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (Most T20 wickets by Indians)
365 – युजवेंद्र चहल (312 पारी)
319 – पीयूष चावला (296 पारी)
313 – रविचंद्रन अश्विन (324 पारी)
312 – भुवनेश्वर कुमार (296 पारी)
295 – जसप्रीत बुमराह (233 पारी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं