
भरत अरुण गेंदबाजी कोच के रूप में टीम इंडिया को सेवाएं देंगे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
80 के दशक में दो टेस्ट और चार वनडे खेल चुके हैं
श्रीलंका के खिलाफ किया था अपने करियर का आगाज
श्रीधर गेंदबाजी कोच और संजय बांगर सहायक कोच होंगे
वीडियो: रवि शास्त्री पिछले सप्ताह बने थे टीम इंडिया के कोच
चौधरी के संवाददाता सम्मेलन में नियुक्ति की घोषणा करने के बाद शास्त्री ने कहा, ‘मेरी अपनी मुख्य टीम को लेकर सोच स्पष्ट थी और आपने अभी उसके बारे में सुना.’ इसके अलावा बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्डकप 2019 तक संजय बांगर को सहायक कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच नियुक्त करने का भी फैसला किया. उनकी नियुक्ति का मतलब है कि बीसीसीआई ने पूरी तरह से यू टर्न लिया है। उसने पहले जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था और बाद में स्पष्टीकरण दिया था कि यह केवल विदेशी दौरों के लिए है. राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी सलाहकार पद पर स्थिति को लेकर भी कुछ स्पष्टता नहीं है.
जहीर और द्रविड़ के बारे में पूछे गये सवाल पर शास्त्री का जवाब था, ‘यह सब उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है. यह एक व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह कितने दिन टीम को देना चाहता है लेकिन उनकी राय अमूल्य होगी और उनका स्वागत है.’ रवि शास्त्री अपनी नियुक्ति की घोषणा के समय लंदन में थे. उन्होंने इस महत्वपूर्ण पद पर उनका चयन करने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का आभार व्यक्त किया जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सीएसी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा क्योकि भारतीय टीम का कोच बनना बड़ा सम्मान है. मैं सीएसी का इसलिए भी आभार व्यक्त करता हूं कि उसने मुझे इस पद के लायक समझा.’(भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं