विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

स्‍टीव स्मिथ और एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर रोमांचित है आईपीएल का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी

स्‍टीव स्मिथ और एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर रोमांचित है आईपीएल का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी
बेन स्‍टोक्‍स का आईपीएल में खेलने का यह पहला मौका है (फाइल फोटो)
लंदन: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 10वें संस्‍करण की नीलामी में इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर चर्चा में हैं. स्टोक्स को सोमवार को हुई नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14 करोड़ 50 लाख रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा. स्‍वाभाविक है कि हरफनमौला के तौर पर स्‍टोक्‍स के प्रदर्शन को पुणे टीम ने काफी ऊंचा रेट करते हुए उन्‍हें अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल में खेलने का स्‍टोक्‍स के लिए यह पहला अवसर होगा. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर खेलते हुए वे ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीवन स्मिथ और टीम इंडिया के महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्‍टार प्‍लेयर्स के साथ ड्रेसिंग रूम को शेयर करते हुए अपने प्रदर्शन को यादगार बनाना चाहते हैं.

स्टोक्स ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर चैट के दौरान कहा, ‘मैं एमएस धोनी और स्टीवन स्मिथ के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं. इन दोनों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बेहतरीन होगा. धोनी दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और स्मिथ भी सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं. स्मिथ के खिलाफ खेलते हुए कुछ मौकों पर माहौल गर्म हो गया था, उनके साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’ इंग्‍लैंड के इस आलराउंडर के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा और भारत दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 में इंग्लैंड की हार के बावजूद उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया.

सुपरजाइंट्स का घरेलू मैदान पुणे है और स्टोक्स वहां खेलने को लेकर बेताब हैं. उन्होंने कहा, ‘पुणे मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज मेरे लिए काफी अच्छी रही और मैं इस स्थल पर दोबारा जाने को लेकर उत्सुक हूं.’ स्टोक्स ने साथ ही स्पष्ट किया वह आईपीएल में अधिकांश समय उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं शायद सिर्फ अंतिम ग्रुप मैच में नहीं खेल पाऊं. मैं अधिकांश मैच खेलूंगा. मैं काफी ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने को लेकर बेताब हूं, जो संभवत: इंग्लैंड के खिलाड़ी होने के कारण हमें खेलने को नहीं मिलता.’ इंग्लैंड के ही एक अन्य क्रिकेटर टी20 विशेषज्ञ टाइमल मिल्स को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा है जबकि इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाई. स्टोक्स ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इंग्लैंड के और अधिक खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-10, नीलामी, बेन स्‍टोक्‍स, स्‍टीव स्मिथ, एमएस धोनी, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, IPL-10, IPL Auction, Ben Stokes, Steven Smith, MS Dhoni, Rising Pune Supergiants