ENG vs NZ: लॉर्ड्स (Loard's) के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पहले दिन जहां गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर कुल 17 विकेट पहले दिन चटकाए तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokres) ने कुछ ऐसा किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल यह टेस्ट सीरीज कप्तान के तौर पर स्टोक्स का पहला टेस्ट सीरीज है. ऐसे में जब बेन टेस्ट मैच के आगाज से पहले टॉस के लिए गए तो इंग्लैंड के कप्तान ने खुद के नाम की जर्सी न पहनकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) के नाम की जर्सी पहनी थी. स्टोक्स की जर्सी पर नंबर 564 लिखा था.
इस युवा खिलाड़ी को दिखा हार्दिक पांड्या में Dhoni की झलक, बताया 'जूनियर धोनी'
Ben Stokes has taken the England captain's blazer off for his first toss. He's wearing a playing shirt that pays tribute to former England batter and coach Graham Thorpe, who fell seriously unwell last month pic.twitter.com/csVUbn3JsD
— Will Macpherson (@willis_macp) June 2, 2022
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम थोर्प लंबे अर्से से बीमार चल रहे हैं. ऐसे में स्टोक्स ने टीम का समर्थन दिखाने के लिए उनके नाम की जर्सी पहनी थी. इंग्लैंड के नए कप्तान ने थोर्प को लेकर कहा कि, 'हर कोई जानता है कि वो इस समय अस्पताल में बहुत अस्वस्थ हैं, मैंने सोमवार को उनकी पत्नी के साथ बात की है और वह बहुत आभारी हैं कि उनके परिवार को इस तरह का सम्मान मिला है. '
In tribute to former England cricketer and coach Graham Thorpe, Ben Stokes wore a one-off playing shirt with Thorpe's name and capped number applied to the back at the toss.
— Adam Mountford (@tmsproducer) June 2, 2022
We wish Graham all the best.
c/o ECB #bbccricket #ENGvNZ pic.twitter.com/UqMJwnxbNU
इसके अलावा बेन स्टोक्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, 'यह शर्ट पहनना मेरी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से इस कठिन समय में उन्हें, उनकी पत्नी, उनके बच्चों और उनके सभी परिवार और दोस्तों को समर्थन दिखाने के लिए है क्योंकि हम सभी थोर्प से प्यार करते हैं, वो हमारे लिए काफी मायने रखते हैं.'
Our captain has a message as he walks out for his first toss.
— England Cricket (@englandcricket) June 2, 2022
We are all with you, Thorpey #ENGvNZ pic.twitter.com/frhlvtmU2q
वैसे, इस टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 116 रन बनाए हैं, इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 132 रन पर सिमट गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं