विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2023

लॉर्ड्स में इंग्लैंड बल्लेबाज का ऐतिहासिक कमाल, 93 साल बाद टूटा डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

Ben Duckett ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए Don Bradman का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लॉ्र्डस में डकेट ने ऐतिहासिक कमाल किया औऱ ब्रैडमैन को पछाड़ दिया है. विश्व क्रिकेट में तहलका.

लॉर्ड्स में इंग्लैंड बल्लेबाज का ऐतिहासिक कमाल, 93 साल बाद टूटा डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड
93 साल बाद Ben Ducket ने तोड़ दिया ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

Ben Duckett : आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज  बेन डकेट  ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान  बेन डकेट ने 182 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान डकेट ने 150 रन सिर्फ 150 गेंद पर पूरे किए. ऐसा कर डकेट ने महान डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, बेन डकेट लॉर्ड्स में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम थे. ब्रैडमैन ने 1930 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 166 गेंद पर 150 रन की पारी खेली थी. यानि डकेट ने लॉ्र्डस के मैदान पर ऐतिहासिक कमाल किया और 93 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. 

लॉ्र्डस में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज 

बेन डकेट- 150 गेंद, 2023

डॉन ब्रैडमैन- 166 गेंद, 1930

केविन पीटरसन, 176 गेंद, 2008

दूसरी ओर डकेट के अलावा ओली पोप ने 208 गेंद पर 205 रनों की पारी खेली तो वहीं बेन डकेट ने 178 गेंद पर 182 रन बनाने में सफल रहे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 524 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. डकेट और पोप ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी की थी.  बता दें कि दूसरी ओर आय़रलैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे. वहीं ये खबर तक आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 97 रन बनाए थे. इंग्लैंड से आयरलैंड की टीम 255 रन पीछे है.

वहीं, बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक की तो न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने 153 गेंद पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com