![आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इस टीम को बताया WTC Final का विजेता आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इस टीम को बताया WTC Final का विजेता](https://c.ndtvimg.com/2021-05/vdgt4r44_virat-kohli-kane-williamson_625x300_20_May_21.jpg?downsize=773:435)
भारतीय पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को (WTC Final) लेकर भविष्यवाणी की है. चोपड़ा ने उस टीम का ऐलान किया है जो यह ऐतिहासिक फाइनल मैच जीत सकती है. अपने फेसबुक पर फैन्स के द्वारा पूछे गए सवाल पर चोपड़ा ने रिएक्ट करते हुए अपने पसंद की टीम चुनी है जो यह ऐतिहासिक फाइऩल मैच जीत सकती है. बता दे कि 18 जून से लेकर 22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड़ के साउथेम्पटन में खेला जाएगा. भारतीय टीम का परफॉर्मेंस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार रहा है. इस दौरान भारत ने 12 टेस्ट मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही. न्यूजीलैंड ने 7 टेस्ट मैच इस दौरान जीते और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही.
अपनी बीवी नताशा के अंदाज को देखकर हार्दिक पंड्या ने किया रिएक्ट, बोले- 'आग लगा दी..'
अब दोनों टीम 18 जून को टेस्ट में बादशाहत हासिल करने मैदान पर उतरेगी. अभी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल होने में कुछ दिन बाकी है लेकिन अभी से भी क्रिकेट पंडित के अलावा फैन्स टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को लेकर अपनी ओर से भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं.
ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में मिल सकती है जगह
एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा भी इससे पीछे नहीं है. चोपड़ा ने फैन के द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में रिप्लाई करते हुए लिखा, देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम के पास जीतने के मौैके हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भारत चुनौती नहीं देगा. यह मुकाबला 55 और 45 का है. कीवी टीम यहां यानि साउथेम्पटन में दो टेस्ट खेली और अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रही है.
विराट कोहली नहीं बल्कि इस देश के कप्तान को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें टॉप 10
चोपड़ा ने कहा- 'वे [न्यूजीलैंड] यहां पहले ही दो टेस्ट खेल चुके होंगे, तो, थोड़ा अंतर है. हां, दिल भारत कह रहा है और कहेंगे कि हम उन्हें हरा देंगे लेकिन हम न्यूजीलैंड जाकर उन्हें हराने में असफल रहे थे." "यह एक तथ्य है, हमने उन्हें अब भी नहीं हराया, ऑस्ट्रेलिया में जीतने वाली टीम न्यूजीलैंड में हार गई थी, जबकि न्यूजीलैंड में लगभग पूरी ताकत वाली टीम के साथ हम गए थे. साउथेम्प्टन में भी समस्याएं हो सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं