
Kohli Gambhir Fight: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई जो़रदार झड़प के बाद बीसीसीआई एक्शन में है. बोर्ड ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक तीनों खिलाड़ियो पर भारी जुर्माना लगाया है. विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी तो वहीं नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए थे. जिसके बाद बीच बचाव में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आना पड़ा. बैंगलोर ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से हराया.
IPL 2023 | Lucknow Super Giants' mentor Gautam Gambhir and Royal Challengers Bangalore batter Virat Kohli have been fined 100% of their match fee for breaching the IPL Code of Conduct during a match at Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, yesterday.
— ANI (@ANI) May 2, 2023
Both… pic.twitter.com/arWpJayIbS
कैसे शुरू हुई कोहली गंभीर के बीच बहस?
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 126 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. इस टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ ने पावरप्ले में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए. इसी बीच सबसे पहले क्रुणाल पंड्या का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने स्टैंड्स की तरफ देखकर मुंह पर उंगली रखी, फिर फैंस को चुप रहने के बजाय आरसीबी को चीयर करने का इशार किया. इससे पहले जब इसी सीजन में पिछले मैच में लखनऊ ने आरसीबी को हराया था तो गौतम गंभीर ने फैन्स की तरफ मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था, शायद कोहली ने ऐसा बर्ताव कर गंभीर को करारा जवाब दिया था.
Too much Controversy #ViratKohli #gautamgambhir #RCBVSLSG #naveenulhaq #IPL2023 pic.twitter.com/bWiGYoTvnd
— Markanday Shukla (@im_markanday) May 1, 2023
इसके बाद लखनऊ की पारी के 17वें ओवर के दौरान विराट कोहली अमित मिश्रा और नवीन-उल-हक के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली. जिसके बाद विराट कोहली और अमित मिश्रा के बीच बहस हुई. इसके बाद जब आरसीबी ने जब मैच जीत लिया तो नवीन उल हक और विराट कोहली हाथ मिलाते समय एक दूसरे से टकराने के मूड में थे. इसके बाद गंभीर ओर कोहली जब आमने-सामने आए तो दोनों के बीच काफी देर तक बहस चली. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं