पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 2023 से 2027 तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ तीन देशों की वार्षिक टी20 सीरीज (Three Nation T20 Series) की मेजबानी की योजना पर काम कर रहा है. इस मामले की जानकारी रखने वाले विश्वसनीय सूत्र के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) के दौरान होने वाली आईसीसी की बैठक में इस प्रस्तावित योजना को पेश करने की उम्मीद है.
सूत्र ने कहा, "बोर्ड योजना पर काम कर रहा है और यह चार देशों के वार्षिक टूर्नामेंट का विकल्प होगा जिसका प्रस्ताव रमीज ने आईसीसी की पिछली बैठक में रखा था और जिसे अन्य सदस्यों से जरूरी समर्थन नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया गया था."
* सोशल मीडिया पर Yuzi Chahal ने एक बार फिर लूट ली मेहफिल, कमेंट पढ़कर हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप
* उमरान मलिक के माता पिता का वो Video एक बार फिर हो रहा वायरल, देखकर फैंस हो रहे भावुक
* जोरदार जज्बे से Ireland ने जीता सोशल मीडिया का दिल, एक समय पर India को दे दिया था 'हार्टअटैक'
सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा राजनीतिक और कूटनीतिक रिश्तों तथा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव पर ढीली प्रतिक्रिया के बाद नई योजना से भारत को हटा दिया गया है और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड को शामिल किया गया है.
सूत्र ने कहा कि आईसीसी बैठक में रमीज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन का समय) में विस्तार के बीसीसीआई के किसी भी तरह के आग्रह का इस्तेमाल भी त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने प्रस्ताव को स्वीकार कराने के लिए कर सकते हैं.
इसके अलावा, पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के लिए सिर्फ दो या तीन बड़े स्थलों के इस्तेमाल का फैसला किया है.
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार शुरुआत में पीसीबी चाहता था कि फैसलाबाद और मुल्तान जैसे छोटे अंतरराष्ट्रीय स्थलों सहित अधिक स्थलों पर मैच हो लेकिन अब उसने यह योजना टाल दी है.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं