आयरलैंड ने मंगलवार को दूसरे टी20 (Ireland vs India) में 226 रन के टारगेट को लगभग हासिल कर भारतीय खिलाड़ियों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थी. डबलिन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में घरेलू टीम एक बड़ा उलटफेर करने से सिर्फ 4 रन से चूक गई. सीरीज के दो मुकाबले जीतकर भारत ने 2-0 से आयरलैंड (IRE vs IND Series) को क्लीन स्वीप किया. उमरान मलिक (Umran Malik) ने मैच के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर 17 रन का बचाव किया और 4 रन से जीत दिलाई.
उमरान ने विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर को 5 रन पर आउट कर एक विकेट भी लिया. ये अंतरराष्ट्रीय सर्किट में तेज गेंदबाज का पहला विकेट भी था. सब्सीट्यूट फीलडर के रूप में आए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लॉन्ग ऑन से दौड़कर टकर का शानदार कैच लिया. उमरान के पहले विकेट पर फैंस ने जहां खुशी जाहिर की वहीं मैदान पर बीनी (ठंड की टोपी) पहने हुए चहल पर भी उनकी नजर गई.
* उमरान मलिक के माता पिता का वो Video एक बार फिर हो रहा वायरल, देखकर फैंस हो रहे भावुक
* जोरदार जज्बे से Ireland ने जीता सोशल मीडिया का दिल, एक समय पर India को दे दिया था 'हार्टअटैक'
* इस वजह से हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में Umran Malik पर जताया भरोसा, कप्तान ने कही ये खास बात
दूसरे टी20 में सब्सिट्यूट फीलडर के तौर पर चहल जितनी देर मैदान पर खड़े रहे, उन्होंने अपने सर से वो बीनी नहीं उतारी. डबलिन का मौसम बहुत ठंडा था और भारतीय खिलाड़ियों को पूरी सीरीज में ठंड के कपड़े पहने देखा गया.
हालांकि फैंस ने इसमें भी अपनी मस्ती ढूंड निकाली. वैसे भी भारतीय स्पिनर को सोशल मीडिया में बहुत प्यार मिलता है. ट्विटर यूजर्स ने चहल को लेकर कई मेजदार कमेंट किए हैं.
Chahal is every Indian uncle in Manali.
— Raj Ajay Pandya (@RajAjayPandya) June 28, 2022
If Chahal thinks its cold at Malahide today, then never take him to Bready. He would be wearing full artic gear. #irevind
— justin smyth (@justinsmyth1) June 28, 2022
Chahal k chehre ko dekh kar lag raha hai Hardik use fielding karva k itni thandi me zulm kar raha hai
— Udit (@udit_buch) June 28, 2022
Yuzi wearing a woolly beanie in the field is a vibe! #IREvIND @BCCI @yuzi_chahal
— Misha (@misha_patel_89) June 28, 2022
Another Record for Yuzi Chahal 👏
— Nishant Barai (@bilkul_Shaant) June 29, 2022
Yuzvendra Chahal became the first Indian player to take a catch wearing Beanie Cap #IREvIND pic.twitter.com/wDGhQPyH2E
दीपक हुड्डा के मेडन टी20 शतक और संजु सैमसन के 77 रन के विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने 225/7 का स्कोर खड़ा किया था.
जिसके जवाब में आयरलैंड के लिए स्टर्लिंग ने 18 गेंद में 40 रन और बालबर्नी ने 37 गेंद में 60 रन बनाए. पहले टी20 में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले हैरी टेक्टर ने 28 गेंद में 39 रन और डॉकरेल ने 16 गेंद में नाबाद 34 रन जोड़े.
मार्क अडायर ने 12 गेंद में नाबाद 23 रन बनाते हुए आयरलैंड को 20 ओवर में 221/5 तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में आयरलैंड को 17 रन की जरुरत थी. जहां भारत के युवा पेसर उमरान मलिक ने दो चौकों और एक नो बॉल के साथ 12 रन लुटाए.
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं