विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2021

BCCI ने IPL की 2 नई टीम के लिए टेंडर जारी किया, टीमों की बेस प्राइस होगी 2000 करोड़ रूपये

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2021) के लिए दो नई टीमों को शामिल करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर तक तय की गई है.

BCCI ने IPL की 2 नई टीम के लिए टेंडर जारी किया, टीमों की बेस प्राइस होगी 2000 करोड़ रूपये
नई टीम के लिए बीसीसीआई ने टेंडर जारी किया

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2021) के लिए दो नई टीमों को शामिल करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर तक तय की गई है. बीसीसीआई के मुताबिक, टेंडर डॉक्यूमेंट को 10 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि, बोली जमा करने के लिए किसी भी कंपनी को इन्विटेशन टू टेंडर यानी आईटीटी खरीदना जरूरी होगा. टेंडर जारी करते हुए बीसीसीआई ने कहा कि नई टीम को खरीदने के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रखी गई है. ऐसे में बीसीसीआई को दोनों ऩई टीमों से लगभग 5 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

डेल स्टेन ने की सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा, टेस्ट से पहले ही ले लिया था संन्यास

आईपीएल अभी आठ टीमों के बीच खेला जाता है लेकिन अगले वर्ष से इसमें 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल संचालन परिषद की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कोई भी कंपनी 10 लाख रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है. पहले दो नयी टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है.

Video: श्रीनाथ की वह खतरनाक गेंद जिसने बल्लेबाज को जमीन पर पटक दिया था, बाल-बाल बची थी जान

आईपीएल के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने बताया कि यदि बोली प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो BCCI को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहा है. अगले सत्र में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिये फायदे वाली स्थिति होगी.

VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट. ​

'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com