विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

19.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कर करना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद वहीँ पर रह गई|

19.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

19.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

19.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

19.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पुश किया गेंद को कवर्स की तरफ और गैप से डबल हासिल किया|

पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन होंगे अगले बल्लेबाज़...

18.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगती हुई!! हैट्रिक पर अब होंगे सुंदर!! अफीफ हुसैन शून्य के स्कोर पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे!! ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जहाँ बनाकर पॉइंट की ओर कट करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर सीधी रही और बल्ले को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ बस पिच को देखते ही रह गए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 69/6 बांग्लादेश|

अफीफ हुसैन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शिखर धवन बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर| भारतीय टीम का रिव्यु सफल हो गया| मुशफ़िकुर को 12 रनों पर जाना होगा पवेलियन वापिस| इस बार शॉर्ट फाइन लेग पर गब्बर से कोई चूक नहीं हुई और एक आसान सा कैच लपक लिया| सुंदर के खाते की ये दूसरी विकेट| उनकी ऑफ़ स्पिन ने कर दिया कमाल| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए थे| सीम पर बॉल को लैंड कराया और वहीँ से टर्न हुई और बल्ले को ना लगकर ग्लव्स को किस करने के बाद पैड्स से टकराई और शॉर्ट फाइन लेग की तरफ हवा में गई| गब्बर ने आगे की तरफ डाईव लगाकर कैच को पूरा किया| अम्पायर सहमत नहीं थे, चेक किया गया और बिग स्क्रीन पर देखने के बाद उसे आउट करार दिया| 69/5 बांग्लादेश| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Mushfiqur Rahim c Shikhar Dhawan b Washington Sundar 12 (24b, 2x4, 0x6). BAN 69/5 (18.5 Ov). CRR: 3.66

18.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

18.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

18.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

18.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी बीच महमूदुल्लाह ने अपना खाता खोला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ उमरान के एक मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| टाईट लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

17.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| ये कड़क गेंदबाजी हो रही है उमरान द्वारा|

17.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

17.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए लेकिन गति और उछाल से बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|

17.1 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| अच्छा स्टार्ट इस ओवर का किया है| कोई रन नहीं होगा|

महमुदुल्लाह नए बल्लेबाज़...

16.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! ओह!! ये गेंद को धवन के हाथों में नहीं बल्कि पैरों के बीच में जाकर फंस गई| किस्मत भरा कैच कहा जा सकता है इसे| एक बड़ा झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!!! वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगी विकेट| शाकिब अल हसन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गब्बर द्वारा किया गया किस्मत वाला कैच यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| स्लिप से धवन ने भागकर कैच करने का प्रयास किया| सामने से भी एक खिलाड़ी कैच करने आये थे लेकिन दोनों के बीच कोई कॉल कैच करने की नहीं हुई| इसी बीच गब्बर के हाथ से छिटकी और उनके पैरों के बीच में जाकर फंस गई| जिसके बाद उन्होंने बॉल को पकड़ा और अपने अंदाज़ में कैच लेने के बाद जश्न मनाया| 66/4 बांग्लादेश| बांग्लादेश vs भारत: 2nd ODI: WICKET! Shakib Al Hasan c Shikhar Dhawan b Washington Sundar 8 (20b, 1x4, 0x6). BAN 66/4 (17.0 Ov). CRR: 3.88

16.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.4 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

16.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

16.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

16.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

15.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

15.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

15.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

15.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|

15.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

15.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और एक टप्पा खाकर विकटों के ऊपर से निकल गई| रन नहीं मिल सका|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com