Babar Azam की भारी गलती और पाकिस्तान एशिया कप से बाहर
Babar Azam: कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका ने एशिया कप (Sri Lanka Asia Cup 2023) क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Asia Cup) को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा. पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की. असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, मैच के आखिरी समय में पाकिस्तान मैच को जीतने करीब थी लेकिन कप्तान बाबर आजम से अहम मौके पर भारी चूक हो गई जिसने मैच को पलट कर रख दिया.
दरअसल, आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. बाबर ने जमान खान को जिम्मेदारी सौंपी. जमान कप्तान के भरोसा पर खड़े भी उतर गए थे जब उन्होंने प्रमोद मदुशन को आउट कर मैच को फंसा दिया था. यहां से पाकिस्तान मैच जीत सकता था, लेकिन अगली गेंद पर बाबर ने भारी भूल हो गई.
बाबर से हुई भारी भूल
दरअसल, 42वें ओवर की पांचवीं गेंद से पहले बाबर ने फील्डिंग पोजीशन को लेकर गलती कर दी. हुआ ये कि पांचवीं गेंद होने से पहले बाबर ने थर्ड मैन की ओर कोई भी फील्डर नहीं रखा था. कमेंटेटर भी बाबर की इस गलती को लेकर बात कर हे थे. दीप दासगुप्ता ने तो कमेंट्री करते हुए सीधे तौर पर कहा कि, बाबर को थर्ड मैन पर भी एक फील्डर तैनात करनी चाहिए थी. लेकिन बाबर ने वहां कोई फील्डर नहीं लगाया था, ऐसे में जब पांचवीं गेंद हुई तो असलंका ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की , गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चौके के लिए चली गई. इस तरह से अहम पड़ाव पर बाबर की एक भारी चूक ने पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर असलंका ने 2 रन लेकर श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया और पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर कर दिया.
अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. बता दें कि 12वीं बार श्रीलंका की टीम एशिया कप के फाइनल में (ODI+T20) पहुंचने में सफल रही है. यह केवल दूसरी बार हुआ है जब वनडे एशिया प में आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया गया है. बता दें कि बारिश की वजह से मैच को 42-42 ओवर का किया गया था. पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए थे तो वहीं, आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने मैच को जीत लिया. कुसाल मेंडिस को उनके शानदार 91 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
आखिरी ओवर का रोमांच
पहली गेंद - 1 रन
दूसरी गेंद - 0
तीसरी गेंद पर - 1 रन
चौथी गेंद पर - विकेट
पांचवीं गेंद पर - चौका
छठी गेंद पर -2 रन
यह भी पढ़ें:
"SL vs PAK: आखिरी गेंद पर जीत और हार के बीच में फंस गया था श्रीलंका, रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में ऐसे पलटी बाजी, Video