विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

MS धोनी को पुणे सुपरजाइंट्स की कप्‍तानी से हटाए जाने से अजहर नाराज, कहा-फैसला अपमानजनक

MS धोनी को पुणे सुपरजाइंट्स की कप्‍तानी से हटाए जाने से अजहर नाराज, कहा-फैसला अपमानजनक
अजहर ने कहा, धोनी ने आईपीएल में भी कई सफलताएं हासिल की हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को उनकी आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्‍तानी से हटाए जाने की खबर सुर्खियों में हैं. धोनी को पुणे ने जिस तरीके से हटाया है, उस टीम पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने ऐतराज जताया है. अजहर ने कहा कि बेहद अपमानजनक तरीके से यह फैसला लिया गया. धोनी ने टीम इंडिया और आईपीएल में अपनी टीम  (चेन्‍नई सुपर किंग्‍स) के लिए कई सफलताएं हासिल की हैं और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में उन्‍हें हटाने के पहले उनके (धोनी के) कद और रुतबे का ध्‍यान रखा जाना चाहिए था.  

 एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में अजहर ने कहा, ‘जिस तरीके से यह फैसला किया गया वह तीसरे दर्जे का और अपमानजनक था. धोनी भारतीय क्रिकेट के कोहिनूर हैं उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले आठ-नौ वर्षों में हर टूर्नामेंट जीता है. फ्रेंचाइजी यह कह सकती हैं कि वे अपने पैसों से टीम चला रहे हैं, क्या उन्हें धोनी को कप्तानी से हटाने से पहले उनका कद और रूतबा नहीं देखना चाहिए था. पूर्व क्रिकेटर होने के कारण मुझे इस पर गुस्सा आया और मैं इससे दुखी हूं.’ राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने धोनी के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ को पुणे की कप्‍तानी सौंपी है. इसके साथ ही धोनी की इंटरनेशनल क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट, दोनों में कप्तानी पारी समाप्त हो गई. गौरतलब है कि पुणे पिछले सत्र में आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर रहा था. पुणे टीम के प्रदर्शन पर भी अजहर ने धोनी को बचाव किया. हैदराबाद के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कमजोर प्रदर्शन का सारा दोष धोनी को देना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो कप्तान क्या करेगा. यदि धोनी अच्‍छे और प्रेरणादायी कप्तान नहीं होते तो क्या वे दो आईपीएल खिताब जीत पाते.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, कप्‍तानी से हटाया, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, स्‍टीव स्मिथ, IPL, Rising Pune Supergiants, Mohammad Azharuddin, Removed, Captainship, Steven Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com