विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

अज़हर महमूद बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के गेंदबाज़ी कोच

अज़हर महमूद बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के गेंदबाज़ी कोच
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व ऑल-राउंडर अज़हर महमूद पाकिस्तान टीम में गेंदबाज़ी कोच की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। मुश्ताक अहमद की जगह अज़हर को ये ज़िम्मेदारी सौपने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है।

माना जा रहा है कि मुश्ताक को नए खिलाड़ियों को संवारने का ज़िम्मा दिया जाएगा, जिसके तहत वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच बनाए जाएंगे।

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे अज़हर ने कहा, 'पीसीबी ने मुझे गेदबाज़ी कोच बनने के लिए कहा है, लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई फ़ैसला नहीं हुआ है।' 40 साल के ऑल-राउंडर का नाम पाकिस्तान टीम के कोच वक़ार यूनुस ने पीसीबी को सुझाया है।

अज़हर ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट खेलते हुए 39 विकेट लिए हैं और 900 रन भी बनाए हैं। वहीं 143 वनडे में अज़हर ने 123 विकेट लेने के साथ 1521 रन बनाए हैं।

इससे पहले फ़रवरी के पहले हफ़्ते में महमूद इंग्लिश काउंटी सर्रे के साथ कोच और खिलाड़ी के रूप में जुड़ चुके हैं। अज़हर, सर्रे के साथ मई में ट्रेनिंग और कोचिंग का कामकाज देखना शुरू करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com