खेले जा रहे वीमेंस विश्व कप (Women's world Cup) में रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऐसी यादगार पारी खेली, जिसे करोड़ों भारतीय फैंस लंबे समय तक याद करेंगे. हरमन ने आउट होने से पहले 88 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छ्क्कों से 89 रन की पारी खेली, तो वहीं उन्होंने खराब शुरुआत के बाद चौथे विकेट के लिए जेमिमाह रॉड्रिगेज के साथ मिलकर 167 रन की साझेदारी की. यह विश्व कप में नॉकआउट मुकाबले में भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही, लेकिन इससे अलग इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur's big record) ने ऐसा मेगा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे तोड़ने के लिए किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बहुत ही ज्यादा एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. और हरमन का यह रिकॉर्ड विशेष यह बताने के लिए काफी है कि भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान कितना बड़ा है.
पांच में से 4 बार हरमन का नाम
दरअसल यह रिकॉर्ड इसिए स्पेशल है कि विश्व कप इतिहास में नॉकआउट मैचों में भारत की तरफ से अभी तक जो भी शीर्ष पांच साझेदारी हुई हैं, उनमें से चार में हरमनप्रीत कौर का नाम आता है. जाहिर है कि किसी भी अगले भारतीय खिलाड़ी को विश्व कप नॉकआउट मैचों में हरमनप्रीत को पछाड़ने किए खासा जोर लगाना होगा क्योंकि उसके लिए उसे 5 बार बड़ी साझेदारियों में अपना ना दर्ज कराना होगा. चलिए आप शीर्ष 5 पार्टनरशिप के बारे में डिटेल से जानिए.
साझेदारी खिलाड़ी बनाम साल
167 हरमन-रॉड्रिगेज ऑस्ट्रेलिया 2025
137 हरमन-दीप्ति ऑस्ट्रेलिया 2017
95 हरमन-पूनम इंग्लैंड 2017
66 हरमन-मिताली ऑस्ट्रेलिया 2017
66 मिताली-अंजुम न्यूजीलैंड 2005
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं